वंही भाजपा तथा अन्य अन्य दलों को छोड़कर बड़ी संख्या में लोग संजय कोसमर्थन दे रहे है। पिछले दो दिन में दर्जनों लोगों ने भाजपा छोड़कर निर्दलीय प्रत्याशी को अपना समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस ने क्षेत्र के विकास को पीछे धकेलने का काम किया है। इस बार जनता निर्दलीय प्रत्याशी का ही समर्थन करेगी। संजय डोभाल ने सभी लोगों का फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया है। यमुनोत्री विधान सभा के जिनेथ गांव, हरेती गांव , पुजारगांव, जखारी आदि दर्जनो गांव के ग्रामीणों ने खुलकर निर्दलीय प्रत्याशी संजय डोभाल को अपना समर्थन देने का ऐलान किया है।

उन्होंने कहा कि डोभाल पिछले दस वर्षाें से जनता के सुख दुख में साथ देते आ रहे है। इस अवसर पर अजवीन पंवार, आनंद राणा जिला पंचायत सदस्य, सुन्दरलाल मटवान जिला पंचायत सदस्य, रेशमा रावत आदि कई लोगों ंने निर्दलीय प्रत्याशी संजय डोभाल को समर्थन देने की घोषणा की है। इस मौके पर निर्दलीय प्रत्याशी संजय डोभाल ने कहा कि क्षेत्रीय जनता का उन्हें आपार समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा ने क्षेत्र की जनता के साथ हमेशा छलावा किया है। यही कारण है कि इस बार जनता उन्हें अपना समर्थन दे रही है। उन्होंने पैंथर, जिव्या, ताराकोट, उपरीकोट, रमोली, दारगढ, बदालड़ा, रमोली, टिपरी, उड़खोला सुरी आदि गांवों में जनसंपर्क किया। इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य रोहित पंवार, जाीवन पंवार, पूर्व तहसीलदार मोहन सिंह राणा आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please Leave a comment below in the box and share your feedback with us.