Ad

Ad
Powered by U Times

उत्तरकाशी के स्नान घाट पर नदी डूबी युवती, भक्तों में सुबह सुबह हड़कंप

U Times, उत्तरकाशी

मकर संक्रांति पर्व पर आज सुबह उत्तरकाशी के मणिकर्णिका स्नान घाट पर नहाते समय एक स्थानीय युवती का अचानक पांव फिसलने से वह भागीरथी में जा गिरी। मौके पर ड्यूटी पर तैनात एसडीआरएफ और पुलिस के जवानों ने युवती को बहती नदी से सुरक्षित बचाया। युवती के नदी में गिरने से कुछ देर के लिए भक्तों में हड़कंप मच गया। 

U Times 

पुलिस ने सभी भक्तों से सुरक्षित स्नान की अपील की।

Play video 👆

 उधर, मकर संक्रांति पर उत्तरकाशी के तमाम स्नान घाटों पर गंगा स्नान और पूजा अर्चना के लिए भक्तों की भारी भीड़ रही। घाटों पर सुबह से ही जगह जगह से देवडोलियों के स्नान को पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। जिससे काशीनगरी में भक्ति मय माहौल रहा। 

 U Times 

शहर के विभिन्न मंदिरों में भी जलाभिषेक और पूजा अर्चना के लिए भक्तों की खासी भीड़ रही।

पढ़ें: उत्तरकाशी के माघ मेले का रंगारंग आगाज 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ