U Times, देहरादून
भर्ती परीक्षाओं में धांधली की सीबीआई जांच की मांग को लेकर उत्तराखंड बेरोजगार संघ के पदाधिकारियों ने धरना स्थल एकता विहार में अनिश्चिकालीन सत्याग्रह शुरू कर दिया है। आंदोलन को सफल बनाने के लिए धरनास्थल पर टेंट लगा दिया गया है।
U Times, No.1
शुक्रवार को एकता विहार में सत्याग्रह शुरू करते हुए उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने शासन-प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि युवाओं की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। शासन-प्रशासन द्वारा राजनीतिक दलों एवं बेरोजगार युवाओं के लिए अलग-अलग कानून लागू किए जा रहे हैं। कल जहां प्रशासन ने बेरोजगार युवाओं को शांतिपूर्ण सत्याग्रह शुरू करने के लिए गांधी पार्क में सैकड़ों पुलिसकर्मी खड़े कर दिए और युवाओं को वहां बैठने तक नहीं दिया गया, वहीं आज कुछ राजनीतिक दलों के लोग वहां धरना प्रदर्शन कर रहे थे। युवाओं की जायज मांगों को सरकार लगातार अनसुना कर रही है ।
उत्तराखंड बेरोजगार संघ लगातार प्रदेश के युवाओं के बेहतर एवं सुरक्षित भविष्य के लिए पारदर्शी परीक्षा तंत्र विकसित करने एवं उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग एवं उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की गई तमाम भर्ती परीक्षाएं, जिनमें भ्रष्टाचार के मामले सामने आए, उन सभी की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं।
संगठन के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार द्वारा तानाशाही रवैया अपनाकर हजारों बेरोजगारों की आवाज को नहीं दबाया जा सकता। हम कल भी अपनी मांगों को लेकर अडिग थे, आज भी अडिग हैं और जब तक सरकार सीबीआई जांच की शिफारिश नहीं कर देती तब तक अडिग रहेंगे और आंदोलन जारी रहेगा।
धरना स्थल के लिए उचित स्थान न मिलने तक एकता विहार में सत्याग्रह जारी रहेगा। साथ ही साथ समय-समय पर शहर में प्रदर्शन किया जाएगा। एकता विहार में बेरोजगार संघ के प्रवक्ता सुरेश सिंह, सुशील कैंतुरा, सचिन खन्ना, मुकेश, अनिल, रमेश चौहान, हरिओम भट्ट, नितिन दत्त, मोहन कैंतुरा, लुशुन टोडरिया, संदीप चौहान, कृष्णा प्रसाद, अमन चौहान, हिमांशु , नरेश राणा, जसपाल चौहान आदि थे
0 टिप्पणियाँ
Please Leave a comment below in the box and share your feedback with us.