Ad

Ad
Powered by U Times

चिन्यालीसौड़ में सड़क का काम देखकर मंत्री हैरान !

U Times, उत्तरकाशी

कैबिनेट व प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने चिन्यालीसौड़ के सुलीठांग में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से निर्माणाधीन कोटबागी मोटर मार्ग का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सड़क पर घटिया निर्माण कार्य देख मंत्री खासे नाराज हो गए। उन्होंने विभाग के ईई को गुणवत्ता के साथ शीघ्र निर्माण पूरा करवाने को कहा। साथ ही मौके से प्रभारी मंत्री ने डीएम को फोन घुमाया और यहां चल रहे निर्माण कार्य की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।

U Times, No. 1 

कोटबागी मार्ग के निरीक्षण को पहुंचे प्रभारी मंत्री डॉ. अग्रवाल ने स्थानीय लोगों से बातचीत की। लोगों ने बताया कि मौके पर बिना अधिकारियों के निम्न स्तर का कार्य किया जा रहा है। नालियों का निर्माण न होने से बरसात का पानी दुकानों, घरों में घुस रहा है। 

प्रभारी मंत्री ने 2019 से निर्माण कार्य प्रारंभ होने के बाद 4 वर्षों तक निर्माण कार्य नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की।मंत्री के सख्त निर्देश के बाद मौके पर मौजूद ईई अविनाश सैनी ने मई 2023 तक निर्माण कार्य पूर्ण करने का आश्वासन दिया। 

इस मौके पर एसडीएम डुंडा मीनाक्षी पटवाल, एई राजेश बिजल्वाण, ईओ वीरेंद्र पंवार, जिला उपाध्यक्ष विजय बडोनी, महिला मोर्चा अध्यक्ष पूनम रमोला, पूर्व राज्य मंत्री रामसुन्दर नौटियाल, मण्डल अध्यक्ष सोबेन्द्र बिष्ट, जिला मंत्री ओबीसी मोर्चा संजय कंडियाल, जिला महामंत्री किसान मोर्चा राजेन्द्र रांगड़, पूर्व प्रमुख बिजेंद्र रावत, व्यापार मण्डल अध्यक्ष सुलीठांग बिजेंद्र कोहली, देवी प्रसाद जोशी, गम्भीर सिंह रावत, बिक्रम सिंह रावत, अध्यक्ष महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ राजन महन्त, युवा नेता रोशन रांगड़ आदि थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ