Ad

Ad
Powered by U Times

मुख्यमंत्री धामी 26 को नई टिहरी आएंगे, उत्तरकाशी के परीक्षा केंद्रों में धारा 144 लागू

U Times, नई टिहरी/उत्तरकाशी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी  आगामी 26 दिसंबर को नई टिहरी के प्रताप इंटर कॉलेज में विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास करने के साथ ही आम जनसभा को संबोधित करने पहुंचेंगे। 

U Times, No.1

सीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल ने भाजपा जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक ली। भाजपा जिलाध्यक्ष नौटियाल ने बताया कि आगामी 26 दिसंबर सीएम का कार्यक्रम प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री के जनपद भ्रमण को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओ में उत्साह है।  जिलाध्यक्ष नौटियाल ने सभी मंडल अध्यक्षों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को अधिक से अधिक लायें।

उत्तरकाशी के परीक्षा केंद्रों में धारा 144 लागू

उत्तरकाशी। 17 दिसंबर रविवार को आयोजित होने वाली समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा 2023 की लिखित परीक्षा को देखते हुए अपर जिलाधिकारी रजा अब्बास ने  जिले में निर्धारित परीक्षा केंद्रों में धारा 144 लागू करने के आदेश जारी किए हैं।

अपर जिला मजिस्ट्रेट, उत्तरकाशी रजा अब्बास ने  दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये परीक्षा केन्द्र आ.उ.रा.बा.इ.कालेज उत्तरकाशी,आद्य शंकराचार्य शि.सं. जोशियाडा, बाजोरिया शि.सं.कोटबंगला उत्तरकाशी, गोस्वामी गणेशदत्त इ.कालेज उत्तरकाशी, राजकीय आदर्श कीर्ति इन्टर कालेज उत्तरकाशी, राजकीय पॉलिटेक्निक उत्तरकाशी, रा.इ.कालेज गंगोरी,ईसा मसीह दिलासा उत्तरकाशी,सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज ज्योतिपुरम उत्तरकाशी, रा.इ.कालेज जोशियाडा (कोटियालगांव) केंद्रों पर परीक्षा के सफल एवं शांतिपूर्ण संचालन हेतु इस अवधि में स्थानीय परीक्षा केंद्रों पर 200 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू करने के आदेश जारी किए ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ