U Times, उत्तरकाशी
सचिव लोनिवि डा. पंकज कुमार पांडेय ने कहा कि ऑलवेदर परियोजना के तहत उत्तरकाशी से गंगोत्री तक राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण का कार्य इसी साल शुरू हो जाएगा। जिसका काम पांच पैकेज में पूरा किया जाना प्रस्तावित है। जिसमें तीन पैकेज का फॉरेस्ट क्लीयरेंस अंतिम चरण में है।
सड़क डामरीकरण में घटिया गुणवत्ता की सामग्री के इस्तेमाल पर वह नाराज हो गए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को कहा कि सड़क सुधारीकरण के कार्यों में लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
गंगोत्री धाम की यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के बाद शुक्रवार को सचिव लोनिवि डॉ पंकज कुमार पांडेय उत्तरकाशी पहुंचे। यहां लोनिवि निरीक्षण भवन में पत्रकारों से बातचीत में पांडेय ने बताया कि बड़ेथी ओपन टनल से गंगोरी तक सड़क सुधारीकरण के लिए बीआरओ ने प्रस्ताव भेजा था। जिस पर स्वीकृति मिल गई है। एक सप्ताह के भीतर इस पर डामरीकरण का कार्य शुरू कर दिया जायेगा।
उन्होंने कहा कि आने वाले सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुव्यवस्था और सुगमता के लिए सभी प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं। कुछ स्थानों पर सड़क सुधारीकरण व डामरीकरण का कार्य प्रगति पर है उसे तीव्र गति से पूरा कर लिया जायेगा।
उन्होंने बताया कि सीमा सड़क संगठन द्वारा भी मार्ग पर रिसरफेसिंग और पेचवर्क का कार्य किया जा रहा है। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण को लेकर उन्होंने बताया कि ऑलवेदर परियोजना के तहत अवशेष उत्तरकाशी से भैरव घाटी तक के कार्य को वन भूमि हस्तांरण की कार्यवाही अंतिम चरण में हैं। इस वर्ष ही इस पर कार्य शुरू हो जायेगा।
वार्ता के दौरान एडीएम पीएल शाह, एसडीएम भटवाड़ी शालिनी नेगी,अधीक्षण अभियंता हरीश पांगती, तहसीलदार भटवाड़ी सुरेश सेमवाल, ईई रजनीश कुमार सैनी सहित लोनिवि के अधिकारी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please Leave a comment below in the box and share your feedback with us.