Ad

Ad
Powered by U Times

रामा जिला पंचायत सीट से प्रबल दावेदार का नाम हटने से पुरोला की राजनीति गरमाई !

U Times, पुरोला 

उत्तरकाशी में आज से नामांकन शुरू हो गए है, लेकिन पुरोला से जिला पंचायत की रामा सीट से एक प्रबल कांग्रेस दावेदार हरिमोहन नेगी का नाम हटने से पुरोला में सियासत गर्म हो गयी है। 


कांग्रेस नेता हरिमोहन नेगी ने आरोप लगाया है उनका नाम साजिश के तहत हटाया गया है। उन्होंने अप्रैल माह में नगर निकाय पुरोला से विधिवत अपना नाम हटाया था और ग्राम पंचायत की सूची में उनका नाम चढ़ा था, लेकिन एक फर्जी शिकायत के आधार पर आनन फानन में उनके नाम को साजिश के तहत हटाया गया है जिसका जवाब जनता चुनाव में देगी। 

उन्होंने कहा 24 जून को शिकायत हुई और आनन फानन में नाम हटा दिया गया। कांग्रेस नेता हरिमोहन नेगी ने इस मामले में हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। 

उन्होंने बताया कि बुधवार को कोर्ट से भी उनके पक्ष में सकारात्मक फैसला आया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ