Ad

Ad
Powered by U Times

माघ मेला: मीना राणा के गीतों पर झूमे लोग, गढ़ रत्न नेगी आज देंगे प्रस्तुति




U Times, उत्तरकाशी

पौराणिक धार्मिक एवं सांस्कृतिक माघ मेला बाड़ाहाट कू थौलू की सातवीं सांस्कृतिक संध्या स्वर कोकिला मीना राणा व उनकी टीम के नाम रही। इस मौके पर मीना राणा ने कोटा का बटण, मैं बांद पहाड़ की, हयूंद का दिन, ओ साहेबा के आदि गीतों की शानदार प्रस्तुति से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। पंडाल में बैठे दर्शक देर रात तक उनके गीतों पर थिरकते रहे। वहीं शनिवार रात को गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी अपने साथी कलाकारों के साथ अपनी प्रस्तुति देंगे। 

U Times, No.1

शुक्रवार को माघ मेला मंच पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ जिपं अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने किया। संध्या की शुरूआत लोक गायिका स्वर कोकिला मीना राणा ने काशी विश्वनाथ की स्तुति के साथ की। इसके बाद उन्होंने ह्यूंद का दिन फिर बोडी ऐगी, ओ साहेबा, मैं बांद पहाडूं के गीत के साथ ही कोटा का बटण, जिया मेरा बलमा तेरी छ रटण गीत की प्रस्तुती देकर पंडाल में बैठे दर्शकों को झूमने पर विवश कर दिया।

ईनाम के लिए Play video 👆

 वहीं उनके साथ आये जौनसारी गायक अतर लाल शाह ने अपने गीत गाये और दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। वहीं शनिवार को दोपहर को मां गंगा के तीर्थ पुरोहित व लोक गायक रजनीकांत सेमवाल ने भी अपने कार्यक्रम की प्रस्तुती दी ओर तुम्हारी याद मां सुवा,उदास मन हवै जांदू, टिकुलिया मामा, ऐनी सिल्या मेरी कुरती, रंगली लायी फूरकी सुंदर गीतों की प्रस्तुति देकर पंडाल में बैठे दर्शकों का समा बांधे रखा। 

इस मौके पर होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेन्द्र मटूड़ा, जिपं सदस्य प्रदीप कैंतुरा, मनीष राणा, मनोज मिनान, शिव रतन सिंह रावत, राजाराम भट् आदि मौजूद रहे। दूसरी ओर गढ़ रत्न नेगी शनिवार को सात से दस तक अपनी प्रस्तुति देंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ