प्रकाश रांगड़, नौगांव (उत्तरकाशी)
नौगांव क्षेत्र के देवलसारी की लता नौटियाल को इस वर्ष का प्रतिष्ठित तीलू रौतेली सम्मान मिला है। किसी वक्त गांव में मवेशियों के लिए जंगल से घास काटकर लाने वाली लता को तीलू रौतेली पुरस्कार मिलने पर उत्तरकाशी को फख्र महसूस हो रहा है।
गांव के कठिन जीवन की चुनौतियों से पार पाकर लता ने वक्त के साथ सामाजिक क्षेत्र में वो पहचान बनाई, जिसका सपना हरेक महिला देखतीं है। एक ग्रामीण होने के नाते, उन्होंने जो कुछ किया, गांव के लोगों के लिए किया।
सोमवार को देहरादून में आयोजित एक कार्यक्रम में राज्यपाल ने लता को तीलू रौतेली पुरस्कार से नवाजा। सामाजिक क्षेत्र में बेहतरीन कार्यों के लिए सम्मान मिलने पर रवांई क्षेत्र में हर्ष की लहर है।
उत्तरकाशी जिले से तीन महिलाओं को मिला सम्मान
बता दें कि उत्तरकाशी जिले से तीन महिलाओं को प्रदेश सरकार की ओर से तीलू रौतेली पुरस्कार से नवाजा गया। सामाजिक क्षेत्र में जहां नौगांव के देवलसारी की लता को ये पुरस्कार मिला, वहीं बाल विकास परियोजना के अंतर्गत आंगनबाड़ी लदाड़ी भटवाड़ी की सुमित्रा और आंगनबाड़ी मातली, डुंडा की लक्ष्मी नौटियाल को भी तीलू रौतेली सम्मान दिया गया।
6 हजार से ज्यादा किसानों के श्रमिक कार्ड बनवाए
उच्च शिक्षित लता नौटियाल रूद्रा एग्रो स्वायत सहकारिता समूह के माध्यम से 500 से ज्यादा महिलाओं और 2000 से अधिक किसानों को कृषि स्वरोजगार से जोड़ चुकी हैं। साथ ही 6000 से ज्यादा किसानों के निशुल्क ई-श्रमिक कार्ड बनवाए। लता किसानों द्वारा उत्पादित सामग्री को स्वयं देशभर में आयोजित होने वाले विभिन्न मेलों में स्टाल लगाकर उनकी ब्रिक्री कराती हैं। इससे न सिर्फ स्थानीय किसानों की आय बढ़ी बल्कि लोगों का ध्यान खेती-बाड़ी की ओर भी गया।
कोरोना काल में योद्धा के रूप में किया काम
कोरोना महामारी के दौरान लता ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नौगांव को 4,500 पैकेट दवाइयों के दिए और विभिन्न गांवों में जाकर कोविड से बचाव के लिए जनजागरूकता कार्यक्रम चलाया। एक सामाजिक योद्धा के रूप में उन्होंने क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों, आशा वर्कर और आगनबाड़ी कार्यकत्रियों को माक्स, सैनेटाइजर, वीपी नापने की मशीन, शुगर चेक करने की मशीन, मरीज स्ट्रेचर आदि दिए। नौगांव और धारी कलोगी क्षेत्र में कई निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाए।
युवाओं को होटल मैनेजमेंट का प्रशिक्षण दिया
प्रशिक्षित लता नौटियाल ने नौगांव में 240 बच्चों को होटल मैनेजमेंट का निशुल्क प्रशिक्षण दिया। इनमें से ज्यादातर युवा यात्रा रुट में अपना स्वरोजगार कर रहे हैं। 80 से ज्यादा युवा विभिन्न होटलों में नौकरी कर रहे हैं।
U Times
गरीबी से ऊपर उठकर पाया मुकाम
लता ठकराल पट्टी के गंगटाड़ी गांव के एक गरीब परिवार में बड़ी हुईं। लता की शादी नौगांव के देवलसारी गांव निवासी नरेश नौटियाल से हुई। शादी के बाद लता नौटियाल ने अपने मेहनत के दम पर सामाजिक जीवन में सफलता की उड़ान भरी और आज इस मुकाम तक पहुंची, जहां प्रदेश सरकार ने उनके बेहतरीन कार्यों के लिए उन्हें प्रतिष्ठित तीलू रौतेली सम्मान दिया।
उत्तरकाशी की सुमित्रा-लक्ष्मी को लोगों ने दी बधाई
बाल विकास परियोजना के अंतर्गत आंगनबाड़ी लदाड़ी की सुमित्रा और आंगनबाड़ी मातली, डुंडा की लक्ष्मी नौटियाल को तीलू रौतेली पुरस्कार मिलने पर उत्तरकाशी के विभिन्न संगठनों के लोगों ने उनको बधाई दी। आंगनबाड़ी कार्यकत्री के रूप में सुमित्रा और लक्ष्मी ने बेहतर कार्य किए। बाल विकास परियोजना के अंतर्गत तमाम गतिविधियों के सफल क्रियान्वयन में दोनों कार्यकत्रियों ने अपनी अहम भूमिका निभाई।
Read More Latest News....


0 टिप्पणियाँ
Please Leave a comment below in the box and share your feedback with us.