U Times, उत्तरकाशी
उत्तरकाशी जनपद मुख्यालय में भटवाड़ी रोड टैक्सी स्टैंड के आसपास सिलेंडर से गैस लीक होने पर एक घर के कमरे के अंदर ब्लास्ट हो गया।
ब्लास्ट इतना जोरदार था कि तीन दरवाजे टूटकर सड़क पर गिर गए। एक पल लोगों को लगा कि भूकंप आ गया।
U Times, No.1
घटना में एक महिला झुलस गई, जिसे अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं घर के लोग बाल बाल बचे। कमरे में रखा सारा सामान नष्ट हो गया। घटना मंगलवार दोपहर करीब एक बजे की है।
घटना के बाद कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया। फिलहाल बड़े नुकसान की सूचना नहीं है।
0 टिप्पणियाँ
Please Leave a comment below in the box and share your feedback with us.