Ad

Ad
Powered by U Times

उत्तरकाशी: प्रधानमंत्री मोदी 27 को नहीं आएंगे मुखबा-हर्षिल, अब इस तारीख में आने की चर्चा

प्रकाश रांगड़, उत्तरकाशी

हर्षिल-मुखबा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 27 फरवरी को प्रस्तावित दौरा लगभग रद्द माना जा रहा है। चर्चा है कि 27 को क्षेत्र में खराब मौसम को देखते हुए पीएम दौरे की तारीख आगे खिसकी है। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी अब आगामी पांच मार्च को मुखबा हर्षिल आ सकते हैं। 

हालांकि, दौरा रद्द की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई। 
इन सबके बीच शासन प्रशासन की मुखबा-हर्षिल में पीएम दौरे की सभी तैयारियों को फिलहाल असमंजस ने घेर लिया है। 


फोटो: हर्षिल में पीएम के दौरे की तैयारी को लेकर सज रहा पंडाल। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 27 को फरवरी को प्रस्तावित मुखबा दौरे को लेकर पिछले एक डेढ़ माह से शासन प्रशासन स्तर पर तैयारियां जोरों पर चल रही थी। हर्षिल मुखबा में सुरक्षा से लेकर सभी आवश्यक अवस्थापना सुविधाओं का काम पूरा किया गया है। पीएम मोदी का शीतकालीन यात्रा के संदेश को देश दुनिया तक पहुंचाने का हर्षिल-मुखबा दौरा होना है। 


फोटो: सोमवार को हर्षिल में उच्चाधिकारियों के साथ पीएम दौरे की व्यवस्थाओं का जायजा लेते सीएम पुष्कर सिंह धामी। 

सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे, डीएम डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट, एसपी सरिता सहित शासन प्रशासन के उच्चाधिकारी यहां पीएम दौरे की व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण करने भी पहुंचे। चर्चा पहले यह भी थी कि 27 को खराब मौसम के कारण पीएम 26 को मुखबा दौरे पर आ सकते हैं, लेकिन इसकी संभावना कम है। 

श्री पांच मंदिर समिति गंगोत्री के सचिव सुरेश सेमवाल और रावल अशोक सेमवाल ने सोमवार को बताया कि पीएम मोदी का 27 फरवरी को प्रस्तावित दौरा रद्द होने की सूचना मिल रही है। जिला स्तरीय अधिकारी भी पीएम दौरे की तारीख आगे खिसकने की चर्चा पर फिलहाल कोई टिप्पणी देने से बच रहे हैं।
.....

हर्षिल में दो करोड़ का टेंट लगा, मुखबा में दस लाख के फूल से सजावट 

उत्तरकाशी। हर्षिल में पीएम दौरे को लेकर उद्यान विभाग बंगले के समीप लोक निर्माण विभाग भटवाड़ी ने दो करोड़ का टेंट लगाया है। जिसमें वूडन फ्लोरिंग, मेटिंग, स्टेज से लेकर एक्जीबिशन हॉल बना है। साथ ही नौ शेफ हाउस बनकर तैयार हो रहे हैं। लोनिवि भटवाड़ी के ईई अनदीप राणा ने इस बात की जानकारी दी। 

उधर, पीएम के दौरे को लेकर मुखबा-हर्षिल में सभी इंतजाम पूरे हैं। 

पीएम के स्वागत को मुखबा मंदिर परिसर व रास्तों में उत्तराखंड पर्यटन विभाग की ओर से दस लाख रूपये के फूल सजावट के तौर पर लगाए गए हैं। इनमें एक फूल की कीमत करीब तीन सौ रुपए है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ