Ad

Ad
Powered by U Times

उत्तरकाशी: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली ने दयारा की वादियों में उठाया लुत्फ, लोकल महिलाओं के साथ खींची सेल्फी

U Times, उत्तरकाशी

बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री व मशहूर अभिनेता सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान शुक्रवार को दयारा बुग्याल क्षेत्र में सात दिनों की कैंपिंग कर मुंबई के लिए रवाना हो गई। अपने एक मित्र के साथ आई सारा कैंपिंग के बाद दयारा से सीधे ऋषिकेश को निकली। 

इस दौरान सारा ने दयारा बुग्याल की सुरम्य वादियों का भ्रमण करने के साथ ही पर्यटन गांव बारसू का दीदार भी किया। उन्होंने सुबह बारसू गांव की महिला मंगल दल की महिलाओं से मुलाकात कर अपने अनुभव साझा किए। महिलाओं ने सारा को पारंपरिक टोपी और स्कार्फ भेंट किया।


शांत प्राकृतिक वातावरण का आनंद लेने सारा अली - अपने एक मित्र संग सात दिवसीय ट्रेकिंग के लिए 17 मई को बासू गांव पहुंची थी। एक लोकल एजेंसी के माध्यम से 18 मई की सुबह बारसू से प्रस्थान कर 21 मई तक भरनाला, दयारा बुग्याल, देवकुंड, पलोटना, सूर्या टॉप आदि जगहों पर ट्रैकिंग कर सारा अली 22 मई को वापस बासू गांव पहुंची। शुक्रवार को अभिनेत्री सारा वापस मुंबई के लिए लौटी।

स्थानीय निवासी व ट्रेकिंग गाइड मनवीर रावत, रविंद्र रावत, प्रदीप, गजवेंद्र आदि ने बताया कि सारा ने दो रात दयारा बुग्याल के सराय होमस्टे और बासू गांव में बिताए, जबकि तीन रात दयारा बुग्याल व पलाट्ना में कैपिंग की। दयारा की सुरम्य वादियों और बासू गांव की सुंदरता ने सारा और उनके मित्र को बेहद प्रभावित किया। 

सारा स्वयं एक दिन और बासू में रुकना चाहती थी, लेकिन उनके मित्र की व्यस्तताओं के चलते वह शुक्रवार को ही वापस लौटे। शुक्रवार की सुबह महिला मंगल दल एवं गांव की कुछ महिलाओं ने सारा अली से मुलाकात की और उनके साथ सेल्फी भी खींची।

महिलाओं की यह मुलाकात दयारा बुग्याल सराय होमस्टे में हुई, जहां वे ठहरी हुई थी। इस अवसर पर महिलाओं ने सारा को पारंपरिक टोपी और स्कार्फ भेंट किया, जिससे वे बहुत प्रसन्न हुई और महिलाओं से लंबी बातचीत भी की। सारा अली खान ने कहा कि उन्हें बारसू और दयारा बुग्याल बहुत पसंद आए और वह न केवल फिर से आना चाहेंगी, बल्कि मुंबई लौटकर अपने मित्रों को भी यहां आने के लिए प्रेरित करेंगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ