Ad

Ad
Powered by U Times

माघ मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या पर नाटी किंग कुलदीप शर्मा का चला जादू

 
 
 

U Times, उत्तरकाशी 

माघ मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या हिमाचली गायक नाटी किंग कुलदीप शर्मा के नाम रही। उन्होंने हिट छोरी चंढीगढ़ा ऐ, नाचो रे नाचो, दरोगा जी इन छोरा समझाई सहित घुट घुट मारे सलाण मेरा ओ विमला रे ...की सुदंर प्रस्तुति दी। जिसे सुनकर पंडाल में लोग देर रात तक झूमते रहे।

U Times, No.1

माघ मेला मंच पर मंगलवार शाम की सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान और पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने किया। इसके बाद हिमाचल के प्रसिद्ध नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने अपने भोले की स्तुति के साथ अपना कार्यक्रम शुरू किया। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान दरोगा जी छोरा न समझाई, रंग रूप मिलना हमारा शिल्पा, टेंशन नहीं द का, घुट-घुट मारो सलाणा, रोडू जाणा, पाणी रे पाणी, ओ निलिमा ओ निलिमा आदि गीतों की प्रस्तुति दी। जिसे सुनकर हजारों की संख्या में उमड़े दर्शक अपने कदमों को नहीं रोक पाए और जमकर थिरकने को विवश हो गए। इस मौके पर कुलदीप शर्मा ने सभी श्रोताओं एवं प्रशंसकों का आभार जताया। वहीं इस दौरान कुछ हुडदंग मचा रहे युवाओं को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठियां भी फटकारनी पड़ी। जिससे कुछ देर के लिए लोगों में हड़कंप मच गया।

कृपाराम कुंवर ने दर्शकों को खूब थिरकाया 

U Times 

माघ मेला (बाड़ाहाट कू थौलू ) उत्तरकाशी में बावर जौनसार के प्रसिद्ध लोक गायक कृपाराम कुंवर ने शानदार प्रस्तुति देकर लोगों को थिरकने पर मजबूर किया। सिंगर कृपाराम ने कार्यक्रम की शुरुआत महासू वंदना से की। उसके बाद उन्होंने ले सुते को घाघिरो.., सैमानिया...छुणकिये ली, नारो देई, भांजी नीरो, टूटी गुड़िये आदि प्रसिद्ध गीतों की प्रस्तुति दी। माघ मेले में पहली बार आये कृपाराम कुंवर ने जनपद उत्तरकाशी की जनता एवं अध्यक्ष जिला पंचायत दीपक बिजल्वाण का आभार व्यक्त किया।

...............

पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हुआ माघ मेला


U Times 

माघ मेला बुधवार को पुरस्कार cवितरण के साथ विधिवत रूप से संपन हो गया। कार्यक्रम समापन की घोषणा जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने की। कहा कि कम समय व विरोधियों की कूटनीतियों के बाद भी इस वर्ष का माघ मेला ऐतिहासिक रूप से संपन्न हुआ। कहा कि इसके बाद भी माघ मेले में जो खामियां रही उसको आगामी वर्ष ठीक करने का प्रयास जिला पंचायत की ओर से किया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ