U Times, मोरी
मोरी के स्वीचाणगांव में बुधवार देर रात को अचानक आग लगने से दो आवासीय भवन जलकर राख हो गए। जिससे पांच परिवार प्रभावित हुए हैं। वहीं आग से एक बैल की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची मोरी की अग्नि शमन पुलिस ने देर रात को आग पर काबू पा लिया।
U Times, No.1
राजस्व उपनिरीक्षक गुराड़ी ने फोन से बताया कि मोरी ब्लॉक के स्वीचाणगांव में देर रात लगभग 01 बजे दो आवासीय मकान में आग लग गई। जिस वक्त आग लगी पूरा गांव के ग्रामीण गहरी नींद में थे। जिससे आग विकराल हो गई और देखते ही देखते आग से मकान खाक हो गए। जिससे पूरे गांव में अफरा तफरी मच गई।
आग से आजन सिंह पुत्र गोकुल सिंह, सुन्दर सिंह पुत्र आजन सिंह,घूँगर सिंह पुत्र आजन सिंह, प्रताप सिंह पुत्र गजल सिंह, विपिन सिंह पुत्र प्रताप सिंह का परिवार बेघर हुआ है।
0 टिप्पणियाँ
Please Leave a comment below in the box and share your feedback with us.