Ad

Ad
Powered by U Times

उत्तरकाशी की पुरीखेत पार्किंग में गेट लगाने पर भड़के लोग, हंगामा कर हटवाया गेट

U Times, उत्तरकाशी

जिला मुख्यालय में केदारघाट के समीप पुरीखेत पार्किंग में शुक्रवार शाम को लोगों ने हंगामा काट दिया। यहां पार्किंग का संचालन करने वाली कंपनी ने पार्किंग स्थल के प्रवेश द्वार पर गेट लगाने की कोशिश की। इस पर स्थानीय लोगों ने गहरी नाराजगी प्रकट की। 

इसका विरोध करते हुए लोगों ने गेट को हटवा दिया। हंगामा करने पर मौके पर पुलिस बल भी मामला शांत कराने पहुंची। लोगों का कहना था कि यहां गेट लगाने की जरूरत नहीं है। रात में इमरजेंसी में लोगों के कई काम पड़ जाते हैं। पार्किंग स्थल में गाड़ियों का प्रवेश और निकास हर वक्त जरूरी है। 

U Times, No.1

वैसे, पुरीखेत परिसर में कुछ साल पहले निर्मित सार्वजनिक पार्किंग निःशुल्क थी, जहां लोग अपनी गाड़ियां पार्क करते आ रहे थे, लेकिन कुछ माह पहले नगरपालिका ने पार्किंग का संचालन पांच साल के लिए शुल्क वसूली को एक कंपनी को सौंप दिया। जिस पर लोगों ने सवाल भी उठाए। इससे अधिकारियों की मंशा पर भी सवाल खड़े होते हैं। 

बताया जाता है कि शहर के एक प्रतिष्ठित कारोबारी की फर्म को पार्किंग के संचालन का जिम्मा सौंपा गया है। शुक्रवार को गेट लगाने पर यहां लोगों में आक्रोश दिखाई दिया और उन्होंने गेट लगाने का विरोध करते हुए इसे तत्काल हटवा दिया। 

हंगामा होने पर मौके पर पालिकाध्यक्ष भूपेंद्र चौहान, सभासद संतोषी राणा, सभासद महावीर चौहान, पंचराम राणा, विष्णुपाल रावत आदि जनप्रतिनिधि भी पहुंचे और गेट लगाने पर नाराजगी जाहिर की। 

इधर, पालिका अधिशासी अधिकारी शालिनी ने बताया कि पार्किंग स्थल का संचालन पांच साल के लिए एक कंपनी को अलॉट किया गया है, जो कि पालिका प्रशासक के रहते हुए दिया गया। गेट लगाने की कोई परमिशन नहीं दी गई है और न ही ऐसा कोई मामला उनके संज्ञान में आया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ