Ad

Ad
Powered by U Times

प्रमोशन: 14 तहसीलदार बने डिप्टी कलेक्टर (SDM), धामी सरकार ने दिया तोहफा

U Times, देहरादून

उत्तराखंड की पुष्कर धामी सरकार ने प्रदेश के तहसीलदारों को प्रमोशन का तोहफा दिया है। राज्य सरकार ने एक साथ 14 तहसीलदारों का पदोन्नति आदेश जारी किया है। 

ये सभी डिप्टी कलेक्टर (DC or SDM) बनाए गए हैं। इन सभी अधिकारियों की तैनाती के अलग से आदेश जारी किए जाएंगे।  

U Times, No.1

सोमवार देर रात को कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग के सचिव शैलेश बगौली के स्तर से पदोन्नति के आदेश जारी हुए हैं। 

विभाग से जारी सूची के अनुसार, तहसीलदार यशवीर सिंह, तहसीलदार मुकेश चन्द्र रमोला, तहसीलदार पूनम पन्त, तहसीलदार अमृता शर्मा, तहसीलदार विपिन चन्द्र पन्त, तहसीलदार नीलू चावला, तहसीलदार चन्द्रशेखर, तहसीलदार श्रेष्ठ गुनसोला, तहसीलदार आशीष चन्द्र घिल्डियाल, तहसीलदार मनजीत सिंह गिल, तहसीलदार मंजू राजपूत, तहसीलदार अबरार अहमद, तहसीलदार शालिनी मौर्य, तहसीलदार नवाजिश खलीक को डिप्टी कलेक्टर पद पर पदोन्नत किया गया है।

जल्द इन सभी अधिकारियों के तैनाती के अलग से आदेश जारी किए जाएंगे।


U Times 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ