Ad

Ad
Powered by U Times

उत्तरकाशी के सैनिक दीपावली मेले का लकी ड्रा विजेता घोषित, लक्ष्मण ने जीती कार, पीर बाबा ने मोटर बाइक

प्रकाश रांगड़, उत्तरकाशी

रामलीला मैदान में आयोजित प्रसिद्ध सैनिक दीपावली मेले का आकर्षक ईनामों की घोषणा के साथ समापन हुआ। 7 दिनों से चले आ रहे सैनिक दीपावली मेले के आखिरी दिन लकी ड्रा के साथ ही अन्य ढेर सारे ईनामों की घोषणा की गई। 

लकी ड्रा में इस बार अनोल चिन्यालीसौड़ के लक्ष्मण सिंह चौहान ने टाटा पंच कार जीती है। जबकि टीवीएस स्कूटी अर्पिता नंदराम साड़ा गांव तथा टीवीएस मोटर बाइक पीर बाबा ग्राम सिंगोट के नाम निकली।


 U Times, No.1

इसके अलावा 20 ग्राम सोना अक्षित राणा, आरती राणा देहरादून के नाम, 10 ग्राम सोना जेठलाल टम्टा, दलीपू लाल टम्टा के नाम, लैपटॉप राकेश नेगी ज्ञानसू, फ्रिज दीपिका, वीरेंद्र भट्ट पीपलमंडी चिन्यालीसौड़, वाशिंग मशीन प्रींशा पंवार, राहुल पंवार तिलोथ उत्तरकाशी के नाम निकले। 30 ग्राम 24 कैरेट सोना जय बद्री विशाल वीरेंद्र सिंह के नाम पर निकला। 

इस बार सैनिक मेले में लकी ड्रा का टिकट ₹250 रखा गया था। गंगोत्री के विधायक सुरेश चौहान ने बतौर मुख्य अतिथि मेले के समापन अवसर पर इनाम पाने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किया। 

इस मौके पर श्री विश्वनाथ पूर्व सैनिक कल्याण समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह नेगी, संरक्षक मेजर आरएस जमनाल, तेजमल शाह, गोपेश्वर भट्ट आदि थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ