Ad

Ad
Powered by U Times

उत्तरकाशी: सीएम धामी के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, लोकसभा चुनाव से पहले धामी ने दिखाई सियासी ताकत, दीदी भुली का अपार समर्थन

U Times, उत्तरकाशी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को उत्तरकाशी में दीदी भुली महोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। नगर क्षेत्र में बस अड्डे से लेकर रामलीला मैदान तक उन्होंने विशाल रोड शो निकाला। हजारों की संख्या में लोग रोड शो का हिस्सा बने। भीड़ देख सीएम धामी गदगद हो गए। नगर क्षेत्र में रोड शो के दौरान नगरवासियों का अभिवादन करते हुए सीएम धामी ने लोगों पर फूलों की वर्षा की। 

करीब डेढ़ किमी लंबे रोड शो के दौरान लोक सभा चुनाव से पहले सीएम धामी के समर्थन में भारी जनसैलाब उमड़ा। खासकर महिलाओं की भारी भीड़ रही। इसके बाद रामलीला मैदान पहुंचे सीएम धामी ने दीदी भुली कार्यक्रम को संबोधित किया। 

U Times, No.1

सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड के विकास को आगे बढ़ाने में महिलाओं और युवाओं का अहम योगदान रहा है। खुशी इस बात है कि स्वरोजगार के क्षेत्र में महिलाएं बढ़चढ़ कर आगे आई हैं, जो आत्मनिर्भर उत्तराखंड की झलक भी है। सिलक्यारा सुरंग में 41 जिंदगियों को बचाने के लिए चले महा ऑपरेशन की सफलता पर पीएम मोदी सहित तमाम अधिकारियों, कर्मचारियों और बाबा बौखनाग का उन्होंने आभार जताया। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को गिनाया और कहा कि उत्तराखंड को देश का अग्रिणी राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। 

U Times 

कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक सुरेश चौहान ने की। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी उत्तरकाशी अभिषेक रूहेला ने मुख्यमंत्री को पंचपुरा भवन प्रतिकृति और सिलक्यारा  सफल रेस्क्यू ऑपरेशन  के फोटो का कोलाज के साथ आभार पत्र भेंट किया। 

वहीं एसपी अर्पण यदुवंशी के दिशा निर्देशन में सिलक्यारा सुरंग हादसे पर आधारित कॉफी टेबल बुक का भी सीएम ने विमोचन किया। 

U Times 

कार्यक्रम में टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, प्रभारी मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल, गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान, यमुनोत्री संजय डोभाल, पुरोला दुर्गेश्वर लाल, राज्यमंत्री राजकुमार, गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय,  जिपं अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण, किशोर भट्ट, प्रमुख शैलेन्द्र कोहली, विनीता रावत, बच्चन सिंह पंवार,  पूर्व विधायक केदार सिंह रावत,हरीश डंगवाल, रमेश चौहान, सूरत राम नौटियाल, विजय पाल मखलोगा, लोकेन्द्र बिष्ट, पवन नौटियाल, राम सुंदर नौटियाल, गजेन्द्र बिष्ट, विजय संतरी, सिंह बिष्ट,  राजेन्द्र सिंह गंगाड़ी, सूरत गुसांई, जगमोहन रावत, विजय बडेानी, विजय बहादुर रावत, महावीर चौहान, डीएम अभिषेक रूहेला, एसपी अर्पण यदुवंशी, सीडीओ जय किशन, एसडीएम चतर सिंह, मुकेश रमोला, वृजेश कुमार तिवारी आदि मौजूद रहे।


291 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रामलीला मैदान में आयोजित ‘दीदी भुली महोत्सव’ में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग कर 291 करोड़ की विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। जिनमें  57 करोड़ 38 लाख की 24 योजनाओं का शिलान्यास तथा 45 करोड़ 37 लाख की 38 योजनाओं का लोकार्पण किया गया। इस दौरान सीएम ने उत्तराखंड जल विद्युत निगम के 138 करोड़ के तिलोथ स्थित विद्युत गृह के नवीनीकरण, उच्चीकरण एवं पुनरोद्धार कार्यो का लोकार्पण किया। उन्होंने स्टॉलों का निरीक्षण कर महिलाओं के साथ पारंपरिक ओखली में धान भी कूटा। साथ ही चरखे में उन भी काता, जो कि मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा।


U Times 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ