U Times
सोशल मीडिया के दौर में साइबर क्राइम तेजी के साथ अपनी जड़े मजबूत कर रहा है। जो फोन चौबीस घंटे आपके हाथ में है, वो आपको पलभर में कंगाल भी बना सकता है। आजकल हैकर्स लोगों की आईडी हैक कर व्हाट्सएप पर पैसे की डिमांड के मैसेज भेज रहे हैं।
U Times, No.1
तरीका थोड़ा अलग है। जिससे कोई भी आसानी से झांसे में सकता है। दरअसल, ये मैसेज आपको या आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में कोई नंबर सेव है या फिर आपके जानने वाले के नाम से भेज जा रहे हैं, ताकि आप आसानी से उन्हें पैसे दे सकें।
मसलन, आपका कोई दूर का या बहुत करीबी जानने वाला है, व्हाट्सएप पर बकायदा उस जानने वाले की फोटो लगी होगी, नाम भी हो सकता है और मेल आईडी भी। यहां तक कि अबाउट वाला कोट भी वही लगा होगा, बस नंबर दूसरा होगा।
पहले आपको मैसेज आयेगा...हेलो कैसे हो। फिर लिखेगा... मेरा एक छोटा सा काम कर दो। फिर लिखेगा...20,30 या 50 हजार भेज दो, कल शाम या सुबह तक लौटा दूंगा। वो आपको कॉल भी नहीं करेगा और न ही उस नंबर पर कॉल कर पाएंगे। याद रखिएगा इस तरह का कोई मैसेज आपके व्हाट्स ऐप पर आए, तो ठगी का शिकार मत हो जाना। तुरंत सतर्क हो जाना।
उत्तरकाशी टिहरी में कई लोगों ने आज और उससे कुछ दिन पहले भी ये शिकायत की है।
पुलिस भी कुछ नहीं कर पाती
ऐसे क्राइम में पुलिस भी अक्सर कुछ नहीं कर पाती। इनकी कंप्लेंट करने पर पुलिस ज्यादा से ज्यादा आपकी रकम होल्ड करवा सकती है। इन हैकर्स की गिरफ्तारी या उचित कार्रवाई लगभग बहुत कठिन है।
ये सावधानी रखें....
व्हाट्सएप की तह लाइन में अपना नाम लिखने से बचें या फिर two step वेरिफिकेशन वाली सेटिंग पूरी कर लें।
प्राइवेसी सेटिंग काफी सख्त रखें।
प्रोफाइल फोटो everyone ना हो तो अच्छा, सिर्फ my contact वाला ऑप्शन चूज करें या फिर nobody
इसी तरह स्टेट्स।
किसी का मैसेज आए तो पहले फाइन करके उस जानने वाले व्यक्ति से पूछें कि क्या आपने सचमुच मुझसे पैसे मांगे।
नंबर तुरंत ब्लॉक कर दें।
0 टिप्पणियाँ
Please Leave a comment below in the box and share your feedback with us.