Ad

Ad
Powered by U Times

उत्तरकाशी के जोशियाड़ा पुल से भागीरथी में कूदा युवक, करता था वाहन धुलाई का काम

U Times, उत्तरकाशी

जिला मुख्यालय उत्तरकाशी से सटे जोशियाड़ा झूला पुल से शनिवार दोपहर को एक युवक भागीरथी नदी में कूद गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की सर्च ऑपरेशन टीमें मौके पर पहुंची और युवक के शव की तलाश में जुट गई।

बताया जा रहा है कि नदी में कूदने वाला 27 वर्षीय संदीप उर्फ शमी लाल पुत्र प्रताप लाल निवासी सौरा भटवाड़ी, चुंगी बड़ेथी के समीप मोटर वर्कशॉप में वाहन धुलाई का काम करता था। शनिवार सुबह को वह रोजाना की भांति काम पर गया था और कुछ देर उसने काम भी किया, लेकिन दोपहर में अचानक उसने खुदकुशी का कदम उठा लिया।

U Times, No.1

जिला आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे युवक जोशियाड़ा झूल पुल के ऊपर गया और वहां से भागीरथी नदी में छलांग लगा दी। 

मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस व आपदा कंट्रोल रूम को दी। जिसके बाद रेस्क्यू टीम ने जोशियाड़ा झील में बोट के सहारे सर्च अभियान चलाया। फिलहाल युवक की खोजबीन जारी है। 

युवक बड़ेथी में ही निवास कर रहा था। युवक के नदी में कूदने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। मौके से कागजात भी मिले हैं, जिससे युवक की पहचान हो पाई।

बता दें कि इसी माह भागीरथी में तीन लोग नदी में कूदकर अपनी जान दे चुके हैं। इससे पहले लगभग एक हफ्ते के भीतर जोशियाड़ा और ज्ञानसू निवासी दो लोग की लाश भागीरथी से बरामद की जा चुकी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ