Ad

Ad
Powered by U Times

उत्तरकाशी: धौंतरी क्षेत्र में हुए मर्डर केस का खुलासा, जयपाल के दोस्त ने हत्या का जुर्म कबूला

U Times, उत्तरकाशी

जिले के धौंतरी गाजणा क्षेत्र में हुए हत्या के प्रकरण का पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर दिया है। पुलिस ने ठांडी गांव के जयपाल सिंह की हत्या के मामले में उसी गांव के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एफआईआर दर्ज होने के 24 घंटे के अंदर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया।

आरोपी ने पुलिस को बताया कि दोनों आपस में अच्छे दोस्त थे। शराब पीकर आपस में झगड़ा हो गया था। झगड़े के दौरान उसने जयपाल को जलकुर नदी में धक्का दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। उस रात गिरफ्तार आरोपी को मृतक जयपाल के साथ देखा गया था, इसलिए शक के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और पूछताछ की तो उसने सच उगल दिया। 

U Times, No.1

बुधवार को ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा करते हुए सीओ उत्तरकाशी प्रशांत कुमार ने बताया कि पुलिस ने ठांडी गांव निवासी जयपाल सिंह नेगी की हत्या के आरोपी 35 वर्षीय राजेंद्र नेगी पुत्र पुत्र फूलचंद को तांबाखानी उत्तरकाशी से बीती रात गिरफ्तार किया। 

सीओ ने बताया कि मामले में गत 9 सितंबर को कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। आरोपी ने पुलिस को बताया कि बीते 2 सितंबर को दोनों ने एक स्थानीय होटल में शराब पी थी। 

कमद पुल के पास झगड़े के दौरान उसने जयपाल को धक्का दे दिया था। जिसका शव नग्न अवस्था में बीते 5 सितंबर को चरगड़ी नामे तोक से जलकूर नदी किनारे मिला था। वार्ता के दौरान एसएचओ कोतवाली अमरजीत सिंह भी मौजूद रहे। 

पुलिस टीम में निरीक्षक कोतवाली अमरजीत सिंह, दीपक सिंह रावत, राजेश, सुनील तोमर, शिवकुमार, गोविन्द सिंह गुसांई, संजय, संतोष सिंह आदि थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ