प्रकाश रांगड़, उत्तरकाशी
गंगोत्री हाईवे पर बिशनपुर जोन मुसीबत का सबब बन गया है। सोमवार को यहां भूस्खलन के चलते मार्ग दिनभर यातायात के लिए ठप रहा। इसके चलते हजारों कावड़ भक्त मार्ग पर फंसे रहे। देर शाम तक भी मार्ग यहां पर आवाजाही के लिए नहीं खुल सका। हालांकि पैदल आवागमन और दोपहिया वाहनों की आवाजाही को देर शाम मार्ग खुला। रात नौ बजे तक हाईवे सभी वाहनों के लिए खुल गया है।
बिशनपुर जोन पिछले दो दिन से ज्यादा मुसीबत बना है, जिसको बरसाती सीजन में सुचारू रखने की चुनौती आ खड़ी हो गई है। बीआरओ ने फिलहाल यहां चार जेसीबी मशीन तैनात कर दी है, जो आज मार्ग खोलने में जुटी रही। हालांकि अब क्षेत्र में हल्की बारिश भी शुरू हो गई है, जिससे आज रात मार्ग के फिर से बंद होने की संभावना बरकरार है।
U Times, No.1
इसके अलावा सुबह नेताला, मनेरी झरना और सिलकुरा के निकट भी गंगोत्री हाईवे पर मलबा आने से करीब तीन घंटे तक यातायात बाधित रहा। उधर, यमुनोत्री हाईवे डाबरकोट में सुबह मलबा और पत्थर आने से अवरुद्ध रहा, जिसे तीन घंटे बाद एनएच की जेसीबी ने आवाजाही के लिए खोला।
सोमवार सुबह जगह-जगह मलबा व पत्थर गिरने के कारण दोनों हाईवे आवाजाही के लिए बंद रहे। गंगोत्री हाईवे सिलकुरा, मनेरी झरना, नेताला तथा विशनुपर आदि स्थानों पर सुबह छह बजे मलबा आने से बाधित हो गया। बीआरओ की जेसीबी मशीन और श्रमिक दिन भर मार्ग को खोलने में जुटे रहे।
नेताला, सिलकुरा व मनेरी झरना आदि स्थानों पर हालांकि सुबह करीब नौ बजे तक यातायात सुचारू कर दिया गया था, लेकिन बिशनपुर के पास भारी मात्रा में गिरे मलबा व पत्थर के कारण देर शाम तक भी आवाजाही के लिए मार्ग नहीं खुला।
कांवड़ियों के लिए पैदल आवाजाही के लिए मार्ग खोलने का प्रयास जारी रहा। शाम तक पैदल आवाजाही के लिए यहां पर मार्ग को खोला गया, जिसके बाद मार्ग पर फंसे कांवड़िए को धीरे-धीरे करके छोड़ा गया।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि मलबा ज्यादा गिरने के कारण देर शाम तक बिशनपुर में वाहनों की आवाजाही के लिए मार्ग खुलने की संभावना थी, लेकिन बारिश लगातार बाधा बन रही है। हालांकि रात नौ बजे मार्ग को पूरी तरह खोल दिया गया है।
दूसरी ओर, गगोरी-संगमचट्टी मोटरमार्ग पर सोमवार सुबह चीड़ का एक भारी भरकम पेड़ आ गिरा, जिससे मार्ग दोपहर तक आवाजाही के लिए बाधित रहा। पेड़ गिरने की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर गई और पेड़ हटाकर दोपहर तक मार्ग को आवाजाही के लिए खोला। मार्ग पर सुबह करीब नौ बजे पेड़ गिरा। जिससे क्षेत्रीय लोगों की आवाजाही घंटों प्रभावित रही।
0 टिप्पणियाँ
Please Leave a comment below in the box and share your feedback with us.