U Times, उत्तरकाशी
जिला अस्पताल में शनिवार रात को भर्ती एक मरीज पर इमरजेंसी वार्ड में तैनात चिकित्सक के साथ मारपीट व अभद्रता का आरोप है। इससे गुस्साए अस्पताल के डॉक्टरों व पैरा मेडिकल स्टॉफ ने सोमवार को ओपीडी का बहिष्कार करते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
उन्होंने तीन घंटे तक ओपीडी बंद रखकर अस्पताल परिसर में धरना दिया। इसके चलते मरीज परेशान रहे। बाद में चिकित्साधिकारियों और पुलिस के समझाने पर वे शांत हुए।
U Times, No.1
सोमवार को डॉक्टर से मारपीट के संबंध में अस्पताल के सीएमएस की ओर से कोतवाली पुलिस को आरोपी के खिलाफ तहरीर भी दी गई।
सीएमएस की ओर से दी गई लिखित तहरीर के अनुसार, शनिवार रात सवा दस बजे आपातकालीन कक्ष में भर्ती आलोक नाम के मरीज ने ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर शोभित भट्ट पर स्टाफ के सामने हाथ उठाया। साथ ही गाली गलौज कर अभद्रता की। मरीज के साथ पांच छह तीमारदार भी वहां थे, जो उसे घर ले जाने आए थे।
मरीज ने उस समय डॉक्टर से मारपीट व अभद्रता की, जब उसका स्वास्थ्य परीक्षण कर उसे रिलीव करने की तैयारी थी। सोमवार को डॉक्टरों और पैरा मेडिकल स्टॉफ ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए ओपीडी बंद रखी और धरना दिया। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सीएमएस कार्यालय में वार्ता चली।
पुलिस का कहना है
एसएचओ कोतवाली अमरजीत सिंह ने बताया कि पीड़ित डॉक्टर की ओर से फिलहाल किसी प्रकार की तहरीर नहीं मिली है। घटना के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर लिया था।
0 टिप्पणियाँ
Please Leave a comment below in the box and share your feedback with us.