U Times, उत्तरकाशी
नगर पालिका परिषद बाड़ाहाट के अध्यक्ष पद चुनाव के नामांकन में आज भाजपा के बड़े दिग्गज किशोर के पक्ष में एक साथ नज़र आए।
खासकर वर्तमान और पूर्व विधायकों से लेकर नगर पालिका अध्यक्षों ने एकजुटता से किशोर के साथ खड़े होकर जीत की एकजुटता का संदेश दिया है।
U Times, No.1
उत्तरकाशी नगर पालिका परिषद बाड़ाहाट में अध्यक्ष पद का चुनाव सोमवार को खासा रोचक हो गया। यहां भाजपा के अध्यक्ष पद प्रत्याशी किशोर भट्ट के नामांकन रैली में उमड़ी भीड़ और एक मंच पर गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र के 23 सालों के भीतर न केवल पार्टी के बड़े दिग्गजों ने एकजुटता दिखाई, बल्कि भाजपा, कांग्रेस से विधायक बने नेताओं ने पहले चुनाव में एक साथ आकर जीत की ताकत झोंकी है। इससे यहां मुकाबला काफी रोचक हो गया है।
अध्यक्ष पद प्रत्याशी के पक्ष में भाजपा के वर्तमान विधायक सुरेश चौहान के साथ ही कुछ समय पहले कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए पूर्व विधायक विजयपाल सिंह सजवाण, भाजपा के पूर्व विधायक रहे स्व गोपाल रावत की पत्नी शांति गोपाल रावत, चारधाम विकास परिषद के अध्यक्ष रहे सूरतराम नौटियाल, निवर्तमान पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल, पूर्व पालिका अध्यक्ष सुधा गुप्ता समेत पार्टी संगठन के लोग नामांकन पर दिखे।
गौरतलब है कि बाडाहाट (उत्तरकाशी) नगर पालिका सीट पर भाजपा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पीआरओ और युवा नेता किशोर भट्ट को मैदान में उतारा है।
0 टिप्पणियाँ
Please Leave a comment below in the box and share your feedback with us.