U Times, उत्तरकाशी
बाड़ाहाट नगरपालिका के वार्ड 05 से गजेंद्र बिष्ट ने सोमवार को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन भरा। इसके साथ ही इस वार्ड से भाजपा उम्मीदवार महावीर चौहान, सूरज डबराल, धर्मवीर परमार ने भी नामांकन दाखिल किया।
पहली बार वार्ड सभासद का चुनाव लड़ रहे गजेन्द्र बिष्ट सोमवार को कलेक्ट्रेट में अपने समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुंचे। उनके समर्थकों ने उनका फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।
U Times, No.1
इस दौरान बिष्ट ने वार्ड नंबर पांच की समस्याओं को प्रमुखता से हल करने की प्रतिबद्धता जताई।
उन्होंने कहा कि वार्ड पांच शहर के केंद्र बिंदु में आता है। लिहाजा यहां नालियों का सही निर्माण, पेयजल, बिजली, रास्तों को बेहतर बनाने की जिम्मेदारी के साथ चुनाव मैदान में कूदे हैं। उन्होंने कहा कि वार्ड की जनता इस बार उनका साथ जरूर देगी।
इसी तरह धर्मवीर परमार भी चौथी बार वार्ड से चुनाव लड़ रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ
Please Leave a comment below in the box and share your feedback with us.