U Times, उत्तरकाशी
रविवार को उत्तरकाशी के रामलीला मैदान में महापंचायत हुई। महापंचायत में आए हैदराबाद की गोशमहल सीट से बीजेपी विधायक टी राजा सिंह ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में अब जिहाद और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
U Times, No.1
उन्होंने राज्य सरकार से आग्रह किया कि उत्तर प्रदेश की तर्ज पर उत्तराखंड में बुलडोजर से लैंड जिहाद को सबक सिखाना होगा। उन्होंने कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी अच्छे इंसान हैं और उन्होंने अच्छा काम किया है, लेकिन उन्हें उनसे और अच्छे रिजल्ट की उम्मीद है। उन्हें योगी जी के साथ चाय पर चर्चा करनी चाहिए। योगी जी उत्तर प्रदेश में जिस स्टाइल में अवैध कब्जाधारियों को जवाब देते हैं, वही स्टाइल सीएम धामी भी अपनाए।
यह बात उन्होंने सीएम धामी को निवेदन के साथ कही। कहा कि धामी जी को भी जिहाद को धराशाई करने के लिए उत्तराखंड में कुछ बुलडोजर खरीद कर लाने की आवश्यकता है।
रविवार को रामलीला मैदान में देवभूमि विचार मंच के बैनर तले आयोजित महापंचायत में शामिल होने हैदराबाद से बीजेपी विधायक टी राजा सिंह भी पहुंचे। मंच पर पहुंचते ही उन्होंने सीधा अपना संबोधन दिया। टी राजा ने मंच से दहाड़ भरते हुए कहा कि वर्ष 2000 में जब उत्तरप्रदेश से उत्तराखंड अलग हुआ था तो महज एक लाख मुसलमान थे, लेकिन वर्ष 2023 के सर्वे में 25 लाख मुसलमान उत्तराखंड में कहां से आए गए।
उन्होंने सीएम से निवेदन करते हुए कहा कि उत्तराखंड का एक करोड़ हिंदू चाहता है कि मुख्यमंत्री उनकी भावना को समझे, उत्तराखंड लैंड जिहाद मुक्त हो। लैंड जिहाद को रोकना अत्यंत आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि उन्हें गर्व महसूस होता है जब उत्तरकाशी जैसी जगह से जिहाद के खिलाफ आवाज उठती है। उन्होंने कहा कि जब कभी देश के किसी राज्य में उनकी सभाएं होती है, तो उन सभाओं के माध्यम से वे वहां के लोगों को कहते हैं कि लव जिहादियों और लैंड जिहादियों को सबक कैसे सिखाते हैं, ये उत्तरकाशी के लोगों से सीखो।
कहा कि उत्तराखंड हो या फिर देश के किसी भी हिस्से में अवैध रूप से बन रही मस्जिदों और मजारों के निर्माण को रोकना बेहद जरूरी है। वहीं, बजरंग दल के प्रांत संयोजक अनुज वालिया ने कहा कि उत्तराखंड में बढ़ रहे विभिन्न प्रकार के जिहाद को देखते हुए 15 दिन बाद प्रदेश के सभी जिलों में अधिकारियों को ज्ञापन दिया जाएगा और आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। इसके लिए बैठक की तिथि तय करेंगे। कहा कि यहां अवैध धार्मिक गतिविधि को किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं करेंगे।
काशी में जिहाद बर्दाश्त नहीं
महापंचायत में बजरंग दल के प्रांत संयोजक अनुज वालिया, विहिप के प्रदेश संगठन मंत्री अजय नागर, लखपत भंडारी आदि ने भी विचार रखे। कहा कि काशी में जिहाद का फन फैलाने वालों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे।
धार्मिक स्थल की जांच कराएंगे
वहीं विधायक सुरेश चौहान ने कहा कहा धार्मिक स्थल की जांच कराई जाएगी, यदि अवैध हुआ तो ध्वस्त करवाने से पीछे नहीं हटेंगे।
ये भी रहे मौजूद
मौके पर देव भूमि विचार मंच के सरंक्षक स्वामी सिद्धेश्वरानंद, स्वामी दर्शन भारती, संयोजक कीर्ति सिंह महर, हरीश डंगवाल, स्वामी केशव गिरी महाराज, लखपत भंडारी, दिनेश पंवार, जिला उपायक्ष भाजपा हरीश डंगवाल, दिनेश पंवार, अजय बड़ोला, जितेन्द्र चौहान, सूरज डबराल, सोनू नेगी, उम्मेद सिंह,नितिन पयाल,सचेन्द्र परमार, व्यापार मंडल अध्यक्ष रमेश चौहान, सुभाष बड़ोनी, पूर्व पालिकाध्यक्ष सुधा गुप्ता, सते सिंह राणा, प्रताप रावत, महिपाल,पवन रावत, सुभाष बड़ोनी, रमेश चौहान,विजय बहादुर रावत, अभिषेक नेगी सहित अन्य संगठनों के लोग रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please Leave a comment below in the box and share your feedback with us.