प्रकाश रांगड़, उत्तरकाशी
निकाय चुनाव को लेकर राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टी भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी घोषित होते ही निकायों में सियासी सरगर्मी बढ़ गई है। चुनाव को लेकर बीजेपी के टिकट फाइनल होते ही उत्तरकाशी जिले की अधिकांश निकायों में नाराज दावेदारों ने बगावती तेवर अपना लिए हैं।
उत्तरकाशी मुख्यालय की बाड़ाहाट निकाय में बीजेपी नेता और पूर्व पालिकाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौहान ने पार्टी से टिकट न मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।
U Times, No.1
इस निकाय सीट पर बीजेपी ने मुख्यमंत्री के पीआरओ किशोर भट्ट को टिकट देकर उम्मीदवार घोषित किया है। किशोर को टिकट मिलने के बाद पार्टी में खुलकर बगावत सामने आने लगी है।
यहां बीजेपी से दावेदारों में शामिल पूर्व विधायक स्व. गोपाल रावत की धर्मपत्नी शांति गोपाल रावत भी चुनाव लड़ने पर विचार कर रही हैं। उन्होंने फोन पर बातचीत में कहा कि वह चुनाव लड़ने को लेकर अभी अपने करीबियों से विचार विमर्श कर रही हैं।
हालांकि पार्टी से दावेदारी जता चुकी सविता भट्ट ने पार्टी के निर्णय के साथ खड़ा होने का ऐलान किया है।
इस निकाय सीट पर पूर्व पालिकाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौहान पार्टी से सबसे मजबूत कैंडिडेट के रूप में चर्चित थे, लेकिन बीजेपी ने किशोर को टिकट देकर इस निकाय सीट के राजनीतिक समीकरण ही पलट कर रख दिए।
हालांकि, किशोर भट्ट भी पार्टी से टिकट के चर्चित नाम थे और इस बात की चर्चा सियासी गलियारों में आम थी कि किशोर का टिकट लगभग फाइनल है और हुआ भी वही। लेकिन अब पार्टी में बगावत भी खुलकर सामने आ रही है।
भुप्पी चौहान ने साफतौर पर निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान करते हुए 29 दिसंबर को नामांकन पत्र दाखिल करने की बात कही है। इससे बीजेपी की मुश्किलें बढ़नी तय है। हालांकि पार्टी किसी तरह चौहान के मान मनौव्वल की कोशिशों में लग गई है।
पुरोला, बड़कोट में भी बगावत से बीजेपी मुश्किल में
पुरोला नगर पालिका में भी बीजेपी में बगावत के संकेत मिले हैं। यहां बीजेपी ने पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्यारे लाल हिमानी को टिकट दिया है। ऐसे में टिकट के प्रबल दावेदारों में शामिल बीजेपी नेता अमीचंद शाह ने भी बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ने के साफ संकेत दिए हैं। सूत्रों ने बताया कि शाह आज ही कुछ देर में प्रेस वार्ता कर चुनाव को लेकर ऐलान करेंगे।
इसी तरह बड़कोट नगरपालिका में भी बीजेपी से अतोल रावत को टिकट मिलते ही अन्य प्रबल दावेदारों ने बगावती तेवर दिखाए हैं। यहां आज बीजेपी से बगावत कर राजाराम जगूड़ी ने निर्दलीय के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया है।
जबकि दावेदारों में शामिल कपित रावत और कृष्णा राणा ने भी पार्टी से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ने के संकेत दिए हैं।
चिन्यालीसौड़ निकाय में बीजेपी ने जीतलाल को उम्मीदवार बनाया है। यहां बीजेपी में बगावत की बजाय शांति है। जिले की निकायों में कांग्रेस में फिलहाल बगावत के सुर नहीं सुनाई दिए हैं।
इन सबके बीच, देखा जाए तो अभी नाम वापसी तक बीजेपी के पास बागियों को मनाने का मौका है, लेकिन पार्टी में बगावत ने निकायों में सियासी तपिश बढ़ा दी है।
0 टिप्पणियाँ
Please Leave a comment below in the box and share your feedback with us.