Ad

Ad
Powered by U Times

निकाय चुनाव नामांकन: उत्तरकाशी जिले की निकायों में अध्यक्ष पदों पर 28 उम्मीदवारों ने भरे नामांकन पत्र

U Times, उत्तरकाशी

निकाय चुनाव के लिए आज नामांकन की प्रक्रिया पूरी हुई। जिले की निकाय सीटों पर आज आखिरी दिन सबसे ज्यादा नामांकन हुए। भाजपा कांग्रेस समेत अन्य राजनीतिक पार्टी के प्रत्याशियों ने आज ही नामांकन करवाया। 

मुख्यालय की बाड़ाहाट सीट पर अध्यक्ष पद पर बीजेपी से किशोर भट्ट, कांग्रेस से दिनेश गौड़ तथा बसपा से रमेश लाल राज ने सोमवार को अपना नामांकन कराया। जबकि निर्दलीय भूपेंद्र चौहान अध्यक्ष पद पर रविवार को अपना नामांकन दाखिल करा चुके हैं। 


U Times, No.1 

पुरोला निकाय में नामांकन के चौथे दिन अध्यक्ष पद के लिए भाजपा से प्यारे लाल हिमानी, कांग्रेस से बिहारी लाल, भाजपा से बागी निर्दलीय अम्मी चंद शाह, निर्दलीय हरिमोहन जुवांठा, निर्दलीय प्रकाश कुमार, निर्दलीय कमल दास और रजनी शाह ने नामांकन दाखिल किया। यहां कुल सात नामांकन हुए हैं। 

बड़कोट नगर पालिका परिषद में सोमवार को नामांकन में चौथे दिन अध्यक्ष पद के लिए छह नामांकन हुए, जबकि सभासद पद के 15 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन कराया। नगर पालिका परिषद बड़कोट में अध्यक्ष पद के लिए कुल 10 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन कराया है। 
नामांकन के चौथे दिन सोमवार को बड़कोट नगर पालिका में अध्यक्ष पद के लिए भाजपा से अतोल सिंह रावत ने नामांकन कराया। 

साथ ही कृष्णा राणा, विनोद डोभाल, सोबन सिंह राणा, कपिल देव रावत ने निर्दलीय व विजयपाल रावत ने कांग्रेस पार्टी से अपना नामांकन कराया। जबकि निर्दलीय अजय रावत, सुनील थपलियाल, राजाराम जगूड़ी और पूरण रावत पहले ही नामांकन करा चुके हैं।

नगर पंचायत नौगांव में अध्यक्ष पद के लिए भाजपा से विजय कुमार तथा कांग्रेस से विपिन कुमार ने अपना नामांकन कराया तथा यशवंत कुमार व जयप्रकाश इंदवाण ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन कराया। यहां अध्यक्ष पर कुल चार प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है। 
जबकि सभासद पद के लिए सोमवार को चौथे 16 नामांकन हुए हैं, यहां सभासद के कुल 26 नामांकन हुए हैं।

वहीं चिन्यालीसौड़ भाजपा से जीतलाल और निर्दलीय उम्मीदवार मनोज कोहली ने अपना नामांकन दाखिल किया। कांग्रेस के दर्शन लाल ने रविवार को नामांकन कराया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ