जालौन: यूपी के जालौन में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें प्राथमिक विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापक के साथ एक शख्स ने स्कूल में घुसकर गाली-गलौज की. इतना ही नहीं बल्कि स्कूल में पढ़ा रहे प्रधानाध्यापक को बच्चों के सामने ही 20 सेकंड में 18 थप्पड़ मारकर बेइज्जत कर दिया. फिलहाल विद्यालय परिसर में प्रधानाध्यापक की सरेआम पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. मामले को लेकर पीड़ित प्रधानाध्यापक ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग उठाई है. अन्यथा की स्थिति में स्कूल बंद करने की चेतावनी भी दी है. पूरा मामला जालौन के नदीगांव विकासखंड के ग्राम जुगराजपुरा का है. यहां के प्राथमिक विद्यालय में तैनात राधामोहन बच्चों को पढ़ा रहे थे. इस दौरान गांव का कमल सिंह पुत्र भगवानदास जाटव स्कूल में आ धमका. उसने राधामोहन को बाहर निकाल कर गाली-गलौज करते हुए उसके साथ जमकर मारपीट की. प्रधानाध्यापक को बच्चों के सामने ही 20 सेकंड में 18 थप्पड़ मारा.

वहीं, स्थानीय लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. सरेआम अपमानित हुए प्रधानाध्यापक ने मामले की रेंढर थाने में तहरीर दी. जिसके मुताबिक, कमल सिंह की पत्नी विद्यालय में रसोईया के पद पर तैनात है. उसका मानदेय नहीं मिला है. इसी बात से खुन्नस खाकर कमल सिंह ने उसके साथ सरेआम मारपीट की. प्रधानाध्यापक ने मांग करते हुए कहा कि अगर दबंग के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई, तो विद्यालय बंद रहेगा.
आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जा रहा जेल
वहीं, इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने बताया कि इस मामले का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें दिख रहा है कि उस व्यक्ति को थप्पड़ मारा है. इसी संबंध में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. मामले में आगे की कार्यवाही की जा रही है.
0 टिप्पणियाँ
Please Leave a comment below in the box and share your feedback with us.