Ad

Ad
Powered by U Times

उत्तरकाशी में डीएम और एसपी ने संभाला मोर्चा, गंगोत्री हाईवे पर 40 चालान काटे

U Times, उत्तरकाशी

उत्तरकाशी में कांवड़ यात्रा के बेहतर संचालन को डीएम और एसपी ने खुद मोर्चा संभाला है। मंगलवार को डीएम अभिषेक रुहेला और एसपी अर्पण यदुवंशी ने धरासू थाने के अंतर्गत नगुन बैरियर समेत गंगोत्री हाईवे के कई स्थानों पर संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया। 

  U Times: खबरों में No.1

इस दौरान हुडदंगबाजी, लाउडस्पीकर का प्रयोग कर यातायात नियमों का उल्लंघन करने करने वालों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई। चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 40 वाहन चालकों के चालान काटे गए। बीते 14 जुलाई से कांवड यात्रा शुरू हो चुकी है। जारी है। कांवड़ सीजन में हजारों की संख्या में कांवड़िए जल भरने गंगोत्री और गोमुख जा रहे हैं। कांवड़ सीजन में यातायात नियमों का कितना पालन हो रहा है, इसको लेकर ही डीएम और एसपी ने संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया। इस मौके पर थाना धरासू के थानाध्यक्ष दिनेश कुमार भी थे। 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ