Ad

Ad
Powered by U Times

गायों को बाजार में छोड़ने वालों का चालान करें, पशु क्रूरता बर्दाश्त नहीं: डीएम

U Times, उत्तरकाशी

जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने बुधवार को जिला पशु क्रूरता निवारण सामिति की बैठक ली। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को कहा कि जिले के विभिन्न नगर क्षेत्रों में आवारा पशुओं की ठोस व्यवस्था करें। नगर और कस्बों में जितने भी आवारा पशु विचरण कर रहे हैं उनके लिए कांजी हाउस और गोशाला बनाकर शिफ्ट करें। पशुपालक अगर टैग लगी हुई अपनी गायों को बाजार में छोड़ रहे हैं तो उनका सत्यापन कर जुर्माना और चालान की कार्रवाई करें। डीएम ने साफ शब्दों में कहा कि पशु क्रूरता को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 

   U Times: ख़बरों में No.1
 बुधवार को बैठक में डीएम ने नगरीय क्षेत्रों एवं नेशनल हाईवे में आवारा पशुओं के विचरण पर ईओ नगर पालिका, पशुपालन विभाग औऱ पुलिस को कहा कि नगर के ऐसे स्थान जहां आवारा पशु विचरण कर रहें उनका सर्वे कर लिया जाय। साथ ही आवारा पशुओं को कांजी हाऊस, गोशाला में रखें। पशु क्रूरता को लेकर ब्लाक स्तर एवं स्कूलों, शिक्षण संस्थानों में भी जागरूकता फैलाने को कहा। बैठक में प्रिंसिपल निम कर्नल अमित बिष्ट, सीएमओ डॉ केएस चौहान, संदीप पाटिल, किरण पंवार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ भरत दत्त ढौंढियाल थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ