Ad

Ad
Powered by U Times

उत्तरकाशी में सीज सरकारी राशन का गोदाम खुला, जांच रिपोर्ट डीएम को सौंपी

U Times, उत्तरकाशी

उत्तरकाशी में सीज सरकारी राशन गोदाम (Godown) को खोल दिया गया है। ज्ञानसू स्थित सीज सरकारी राशन के गोदाम की जांच को सोमवार को डीएम की ओर से गठित टीम यहां पहुंची। उच्चाधिकारियों की मौजूदगी में सीज गोदाम को फिर से खोल दिया गया। टीम में शामिल अधिकारियों ने जांच रिपोर्ट (Investigation Report) डीएम को सौंपी है। जांच के दौरान प्रथम दृष्टया गोदाम में कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई।  

   U Times: खबरों में No.1
 दरअसल, शनिवार सुबह क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी ( ARO) आरती भट्ट ने ज्ञानसू स्थित सरकारी सस्ता गल्ला गोदाम का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान गोदाम में तैनात अधिकारियों की ओर से निरीक्षण की कार्यवाही में सहयोग न मिलने पर गोदाम को सीज (Seize) कर दिया गया था। एआरओ आरती भट्ट की ओर से मिली शिकायतों के आधार पर सोमवार को जांच टीम ने गोदाम में जाकर निरीक्षण किया। एसडीएम भटवाड़ी चत्तर सिंह चौहान, लोनिवि के ईई (EE) प्रवीण कुश और डीएसओ एसके भट्ट की मौजूदगी में सीज गोदाम को खोला गया। इसके साथ ही टीम ने बिंदुवार शिकायतों पर जांच की कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए गोदाम से जुड़े दस्तावेजों को बारीकी से खंगाला। जांच टीम ने बिना तोले राशन दिए जाने की शिकायत पर गोदाम में मौजूद गेहूं-चावल के कट्टों को तोला। जिसमें प्रथम दृष्टया कोई गड़बड़ी नहीं मिली। मामले की जांच को गोदाम पहुंचे एसडीएम (SDM) भटवाड़ी चत्तर सिंह चौहान ने कहा कि एआरओ (ARO) की ओर से मिले सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच की गई है। जांच रिपोर्ट डीएम को सौंपी है। मामले में कौन सही है, कौन गलत है, डीएम के स्तर पर जांच रिपोर्ट का अध्ययन कर अग्रिम कार्यवाही करेंगे। मौके पर एआरओ आरती भट्ट व गोदाम पूर्ति निरीक्षक बिजेंद्र नाथ भी मौजूद थे।

read more updates...

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ