Ad

Ad
Powered by U Times

आमजन की समस्याओं का निस्तारण पहली प्राथिमकता: टिहरी डीएम

 U Times, नई टिहरी

जिले के नव नियुक्त डीएम डॉ सौरभ गहरवार ने कहा कि बरसाती सीजन में आपदा की चुनौतियों से निपटने को जिला प्रशासन मुस्तैद है। आम जन की समस्याएं हल करने की प्राथमिकता रहेगी।

  U Times खबरों में No.1

डीएम डॉ सौरभ कार्यभार ग्रहण करने के बाद पहली बार संवाददाताओं से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता जनपद के लोगों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराना है। बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके साथ ही उनका फोकस होगा कि राज्य व केंद्र सरकार की योजनाएं पूरी ईमानदारी से जमीं पर उतरें। आम लोगों को योजना का लाभ मिले। कहा कि आम लोगों की शिकायतों को तय समय के भीतर निस्तारण करना उनकी पहली प्राथमिकता में शामिल है। सरकारी योजनाओं में किसी भी स्तर पर कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। पूरी पारदर्शिता के साथ विकास कार्यों को आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ