Ad

Ad
Powered by U Times

गदेरा पार करते समय बहा व्यक्ति, आटा पिसवाने गया था चक्की !

 U Times, चिन्यालीसौड़

बीती शनिवार की शाम को भारी बारिश के चलते तहसील चिन्यालीसौड़ के अंतर्गत दशगी पट्टी के मांजलीधार गदेरे में पांव फिसलने से एक व्यक्ति बह गया। रविवार सुबह राजस्व व पुलिस टीम ने खोजबीन की। दुखद बात है कि व्यक्ति जीवित नहीं मिला। बताया गया की व्यक्ति देर शाम आटा पिसवाने चक्की गया था। भारी बारिश के बीच घर लौटते वक्त यह हादसा हो गया।

  U Times खबरों में No.1

सब इंस्पेक्टर अनूप नयाल ने बताया कि शनिवार शाम लगभग 6 बजे पट्टी दशगी के ग्राम बनोट वल्ला निवासी विनोद पुत्र नागेन्द्र दत्त नौटियाल उम्र 34 वर्ष गेंहू पिसवाने चक्की गया था। जहां से वह वापस घर लौटते वक्त 7 बजे के आसपास बनोट वल्ला व पल्ला के बीच भारी बारिश के कारण मांजलीधार गदेरे में पानी के तेज बहाव में बह गया। जिसे रविवार सुबह कोटधार जिब्या मोटर मार्ग पर 150 मी नीचे गदेरे में किसी स्थानीय निवासी ने देखा। जिसकी सूचना देने के बाद उसकी पहचान विनोद के रूप में की गई। वहीं राजस्व विभाग व धरासू पुलिस टीम मौके पर पहुंची। नायब तहसीलदार रमेश चौहान ने बताया कि मृतक का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा है। वहीं कनिष्ठ उप प्रमुख चिन्यालीसौड़ उर्मिला रांगड़ ने शासन प्रशासन से पीड़ित परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता देने की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ