Ad

Ad
Powered by U Times

 उत्तरकाशी में एक लाख की चरस पकड़ी, छह माह में 11 लाख की चरस पकड़ी

U Times, उत्तरकाशी

कोतवाली पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने एक किलो सोलह ग्राम चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी भटवाड़ी क्षेत्र के केलसू में नौगांव का रहने वाला है। उसके खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर दिया है। पकड़ी गई चरस की बाजार कीमत करीब एक लाख रुपये है। 

  U Times, No.1

 एसपी अर्पण यदुवंशी ने मंगलवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि उत्तरकाशी पुलिस लगातार ड्रग्स फ्री मिशन 2025 को सफल बनाने में जुटी है। सीओ (ऑपरेशन) प्रशान्त कुमार की देखरेख में एसएचओ कोतवाली दिनेश कुमार और एसओजी प्रभारी अशोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बीती सोमवार रात संयुक्त चेकिंग की। इस दौरान तेखला पुल, मांडौ रोड से सुनील लाल पुत्र शान्ति लाल (31) निवासी नौगांव कोतवाली मनेरी, उत्तरकाशी से एक किलो सोलह ग्राम अवैध चरस के साथ दबोचा। टीम में उपनिरीक्षक अशोक कुमार, प्रकाश राणा, रणजीत, चंद्रमोहन, सुनील राणा, ओसाफ खान, काशीष भट्ट, राजाराम गोदियाल, नीरज रावत आदि थे।

ये भी पढ़ें: बौखा टिब्बा मेला 26 से, तैयारियां जोरों पर

 देखा जाय तो उत्तरकाशी पुलिस ने पिछले छह माह में करीब साढ़े 11 लाख की अवैध चरस और दस लाख की स्मैक पकड़ी है। पिछले छह माह के भीतर नौ मामलों में 11 किलो 401 ग्राम अवैध चरस के साथ 12 लोग गिरफ्तार किए गए। इनसे करीब 11 लाख 40 हजार रुपये कीमत की चरस बरामद हुई। जबकि स्मैक के नौ मामलों में 103.17 ग्राम स्मैक पकड़ी और 11 आरोपियों को जेल भेजा गया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ