Ad

Ad
Powered by U Times

उत्तरकाशी और चमोली के आबकारी अधिकारी का वेतन रोका, उत्तरकाशी में सुस्ती फैला रहा आबकारी विभाग

U Times, देहरादून

आबकारी आयुक्त एचसी सेमवाल ने शराब की दुकानों के आवंटन को लेकर गंभीरता ना दिखाने पर चमोली और उत्तरकाशी के जिला आबकारी अधिकारी का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया है।

U Times, No 1 

बता दें कि उत्तरकाशी जिले में 17 में से नौ और चमोली में 15 में से आठ दुकानों का अभी तक आवंटन नहीं हो पाया। चमोली के डीईओ राजेंद्र लाल और उत्तरकाशी के दुर्गेश्वर त्रिपाठी को वरिष्ठ अफसरों ने समय-समय पर दुकानों का आवंटन कराने के भी निर्देश दिए। इसके बावजूद दोनों ने रूचि नहीं ली। आयुक्त सेमवाल ने दोनों का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया है। शराब की दुकानों के आवंटन में लेटलतीफी के कारण दोनों जिलों में 61 फीसदी राजस्व का नुकसान हुआ है।

उत्तरकाशी में सुस्ती फैला रहा आबकारी विभाग 

देखा जाए तो शराब की दुकानों का आवंटन न होने से उत्तरकाशी में कई दुकानों पर चोरी छिपे ब्लैक में शराब बिक रही है। जिला मुख्यालय सहित लदाड़ी, जोशियाड़ा, ज्ञानसू आदि जगहों पर कहीं सब्जी की दुकानों में तो कहीं ढाबों में चोरी छिपे शराब बिक रही है। लेकिन आबकारी विभाग इतना सुस्त और लापरवाह है कि उसे ये सब नजर नहीं आ रहा। ऐसे में लाखों का राजस्व नुकसान होना लाजिमी है।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ