U Times, मोरी
मोरी नैटवाड़ मोटर मार्ग के सतलुज जल विद्युत हाइड्रो प्रोजेक्ट को जाने वाले पुल के निकट से एक महिला ने टौंस नदी में छलांग लगा दी। छलांग लगाने के बाद से महिला लापता है। पुलिस और एसडीआरफ की रेस्क्यू टीम देर शाम तक नदी में महिला को ढूंढती रही, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी।
Play video 👆
मोरी थाना अध्यक्ष मोहन कठैत ने बताया कि घटना बुधवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे की है। जब महिला ने छलांग लगाई तो प्रोजेक्ट में काम करते हुए नदी पार मजदूरों ने बचाने को आवाज लगाई। इससे पहले राहगीरों ने नैटवाड जाते समय महिला को नदी के पास देखा। वे उसे बचाने को नदी की तरफ दौड़े, लेकिन तब तक महिला ने छलांग लगा दी थी।
कठैत ने बताया घटना स्थल पर पहुंच कर महिला के थैले से कपड़े व मेकअप का सामान बरामद किया गया है। नदी में बही महिला की खोज जारी है। महिला किस गांव की रहने वाली है, इसका जानकारी अभी नहीं है।
0 टिप्पणियाँ
Please Leave a comment below in the box and share your feedback with us.