उत्तरकाशी
जिला पत्रकार संघ उत्तरकाशी और प्रेस क्लब उत्तरकाशी ने संयुक्त रूप से जिलाधिकारी उत्तरकाशी को प्रार्थना पत्र भेजकर बड़कोट में उनके नाम से आयोजित किए जा रहे कथित अधिवेशन एवं सम्मान समारोह को पूरी तरह फर्जी करार दिया है। दोनों संगठनों ने कहा कि उनके नाम का दुरुपयोग कर कुछ लोग अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं, जो गंभीर मामला है।
प्रेषित प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि जिला पत्रकार संघ उत्तरकाशी की ओर से बड़कोट में किसी भी प्रकार का अधिवेशन, मीटिंग या सम्मान समारोह आयोजित नहीं किया गया है। गत माह डुंडा में पत्रकार संघ का द्विवार्षिक अधिवेशन विधिवत रूप से संपन्न हो चुका है, जिसमें जिले भर से पत्रकार उपस्थित रहे और तीन पदों पर सर्वसम्मति से निर्वाचन भी हुआ है। संघ की कार्यकारिणी विस्तार प्रक्रिया अभी जारी है।
संघ के पदाधिकारियों ने यह भी कहा कि प्रेस क्लब उत्तरकाशी वर्तमान में विवादित स्थिति में है, जिसकी जांच जिलाधिकारी के निर्देशानुसार चल रही है। इसके बावजूद कुछ असंबद्ध लोग जिला पत्रकार संघ एवं प्रेस क्लब—दोनों के नाम का दुरुपयोग करते हुए बड़कोट डायट में फर्जी सम्मान समारोह आयोजित कर रहे हैं। यह कृत्य भ्रामक, अवैध और दोनों संगठनों की विश्वसनीयता को आघात पहुंचाने वाला है।
पत्र में स्पष्ट कहा गया है कि ऐसी गतिविधियाँ अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को गलत जानकारी देकर सम्मिलित करने की कोशिश करती हैं, जो प्रशासनिक दृष्टि से भी अनुचित है।
दोनों संगठनों ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि उक्त फर्जी कार्यक्रम में किसी भी अधिकारी को प्रतिभाग न करने हेतु दिशा-निर्देश जारी किए जाएँ, ताकि भविष्य में पत्रकार संगठनों के नाम के दुरुपयोग पर रोक लग सके।
प्रार्थना पत्र पर राजेश रतूड़ी, अध्यक्ष प्रेस क्लब उत्तरकाशी तथा सुनील थपलियाल, अध्यक्ष जिला पत्रकार संघ उत्तरकाशी सहित कई पत्रकारों के हस्ताक्षर हैं।


0 टिप्पणियाँ
Please Leave a comment below in the box and share your feedback with us.