Ad

Ad
Powered by U Times

मोरी में छह लाख की चरस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

U Times, उत्तरकाशी

मोरी पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने 3 किलो 4 ग्राम अवैध चरस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, पकड़ी गई चरस की बाजार कीमत करीब छह लाख रूपये है। एसपी उत्तरकाशी ने टीम को पांच हजार रूपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

 U Times, No.1

एसपी अर्पण यदुवंशी ने पत्रकारों को बताया कि मोरी पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने गत रात्रि को जेपी पुल मोरी के पास जयवीर सिंह राणा पुत्र सैदर सिंह राणा (52) निवासी ग्राम सिरगा थाना मोरी उत्तरकाशी को तीन किलो से ज्यादा चरस के साथ दबोचा है। मोरी थाने में अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में मामला दर्ज किया गया है। 

पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन प्रशान्त कुमार के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी एसओजी प्रकाश राणा व थानाध्यक्ष मोरी मोहन कठैत के नेतृत्व में अवैध चरस को पकड़ा गया। अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। टीम में श्याम बाबू, अनिल तोमर, गणेश राणा, संजय सिंह आदि थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ