Ad

Ad
Powered by U Times

उत्तरकाशी का माघ मेला अपने शबाब पर, मेरी सपना स्याली...गीत पर झूमे लोग

U Times, उत्तरकाशी

जिले के पौराणिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक माघ मेले की चौथी सांस्कृतिक संध्या लोक गायक सौरभ मैठाणी और बीना बोरा के नाम रही। लोकगायक सौरभ ने मेरी सपना स्याली..और बीना बोरा ने मेरा द्यूरा मोहना..की शानदार प्रस्तुति पर दर्शकों को खूब झुमाया। सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण और मेला कोतवाली प्रभारी दिनेश कुमार ने किया। 

U Times, No.1

बुधवार देर रात को माघ मेला मंच पर अपने कार्यक्रम की शुरुआत लोक गायिका बीना बोरा ने मेरा बाबा कैलाशू का रैबासी..गीत के साथ की। इसके बाद बीना बोरा ने हाई कखड़ी झिले मां, मेरा दयूरा मोहना, मोहना -मोहना रटीग्यूं ...की प्रस्तुति दी। जबकि सौरभ मैठाणी ने ऊंचा-ऊंचा सैंडिल, पाकी जाला कैला, मेरी सपना स्याली.. गीत की प्रस्तुति दी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखने के लिए पंडाल में देर रात तक मेलार्थी डटे रहे। वहीं इससे पूर्व मंच पर सांय 4 बजे से दीपा नगरकोटी व दर्शन फर्सवाण का कार्यक्रम भी दर्शकों के लिए खास रहा। दोनों कलाकारों ने हे नंद सुनंदा, घम घमा घम हुडकी बाजी, पाल्या गौं का मोहना, हेना नंदा भवानी, मेरी हिरूकी..गीतों की प्रस्तुति दी। 

आज दिन में इन कलाकारों ने दी प्रस्तुति


U Times 

गुरुवार को माघ मेला मंच पर कार्यक्रम की शुरूआत पशुपालन विभाग की गोष्ठी से हुई। इसके बाद लोक गायक कीर्ति बंसल, विरेन्द्र बिष्ट, पीके मस्ताना एवं रूद्रांश म्यूजिकल बैंड के साथ ही जूनियर हाईस्कूल के छात्र-छात्राओं ने अपने कार्यक्रम प्रस्तुत किए। 

U Times 

वहीं सांय 4 बजे से लोक गायिका रीना घलवान और मनीष घलवान ने अपने कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। जिसमें रीना ने दैणा हौया, इशारों इशारों में, हुस्न पहाड़ों का, सरूली, लसका डसका मां चली.. गीत की प्रस्तुति दी। 

शबाब पर पहुंचा मेला

माघ मेला दो दिन सार्वजनिक अवकाश के चलते अपने शबाब पर पहुंच गया है। हर दिन मेले में लोगों की भारी भीड़ जुट रही है। भीड़ के चलते उत्तरकाशी शहर में खासी रौनक बनी है।


 U Times 

इस मौके पर रहे 

कार्यक्रम में रेडक्रॉस के चैयरमैन माधव जोशी, मंच संचालक मनवीर रावत, अरविंद पश्चमी, जिपं उपाध्यक्ष कविता परमार, सदस्य प्रदीप कैंतुरा, मनीष राणा, मनोज मिनान, मधु भटवान, अपर मुख्यधिकारी मेला बृजेश कुमार तिवारी,मेला कोतवाली प्रभारी दिनेश कुमार, राकेश बिष्ट आदि मौजूद रहे। 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ