U Times, नैनबाग
यमुनोत्री हाईवे पर टिहरी के नैनबाग इलाके में अगलाड़ पुल के समीप बीती देर रात ऑल्टो कार वाहन दुघर्टना में छह लोगों की मौत हो गई। हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोग उत्तरकाशी जिले के मोरी विकासखंड से हैं, जो कि परिवार के किसी बीमार सदस्य को दून उपचार को ले जा रहे थे। इस दुखद हादसे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।
तहसीलदार नैनबाग राजेंद्र प्रसाद ममगाईं ने छह लोगों की मौत की पुष्टि की है। रात का समय होने के कारण बुधवार को दिन में घटना का पता चला। जिसके बाद पुलिस और प्रशासन की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और खाई से मृतकों को बाहर निकाला। बताया गया कि हादसे का शिकार हुए लोग घर में बीमार किसी एक सदस्य को देहरादून उपचार के लिए ले जा रहे थे। रात का समय होने के कारण हादसे का पता नहीं चला और बुधवार को जब हादसे की सूचना मिली तो छह लोगों की मौत की खबर आई।
एसडीएम धनौल्टी ने किया मौका मुआयना
हादसे की सूचना के बाद एसडीएम धनौल्टी मंजू राजपूत भी देर शाम घटनास्थल पर पहुंचीं और मौका मुआयना किया।
मृतकों की सूची
विरेन्द्र(28) पुत्र प्रेमलाल, ग्राम मौताड़ मोरी, उत्तरकाशी
मुन्ना(38) पुत्र रूपदास, ग्राम देवती मोरी, उत्तरकाशी
प्रताप(30) पुत्र श्याम सुख, ग्राम मौताड़ मोरी, उत्तरकाशी
राजपाल(20) पुत्र श्यामसुख, ग्राम मौताड़ मोरी, उत्तरकाशी
जशीला(25) पत्नी राजपाल, ग्राम मौताड़ मोरी, उत्तरकाशी
विनोद(35) पुत्र शेरिया, ग्राम मौताड़ मोरी, उत्तरकाशी
0 टिप्पणियाँ
Please Leave a comment below in the box and share your feedback with us.