Ad

Ad
Powered by U Times

गंगोत्री मार्ग से सटे सात परिवार विस्थापित, गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने भू-धंसाव का जायजा लिया

U Times, उत्तरकाशी

गंगोत्री विधायक सुरेश सिंह चौहान ने बीते सोमवार को सुबह नेताला के पीछे व मनेरी सिलकुरा में हुए भू-धंसाव का जायजा लिया। 

विधायक सुरेश चौहान ने आज मंगलवार सुबह बताया कि भू-धंसाव के चलते मनेरी सिलकुरा में प्रभावित हुए सात परिवारों को एहतियातन तौर पर सुरक्षित जगहों पर विस्थापित किया गया है। 

U Times, No.1

वहीं सारी-सौरा एवं अन्य जगहों से भी भू-धंसाव की सूचना मिलते ही विधायक ने तत्काल जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारी भटवाड़ी से दूरभाष पर वार्ता कर जरूरी कदम उठाने को कहा। 

उन्होंने जनपदवासियों से अपील की है कि बरसात के समय ज़रुरी हो, तो ही घर से निकलें। नदी, चट्टान के समीप बिल्कुल भी न जाएं। दूसरी ओर, बिशनपुर सैंज में गंगोत्री हाईवे पर आज यातायात विधिवत सुचारू है। मौके पर बीआरओ की मशीनरी हर वक्त मार्ग बंद होने की स्थिति में अलर्ट मोड में रखी गई है। 

इधर, डीएम डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट ने भूस्खलन से हुए नुकसान का ब्यौरा तलब करते हुए संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रभावित क्षेत्रों में जाकर मदद के निर्देश दिए हैं। साथ ही अवरूद्ध मार्गों को खोलने में हर समय तत्परता दिखाने को कहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ