U Times, उत्तरकाशी
गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य एवं जनहित में ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं। धामी कैबिनेट द्वारा लिये गये निर्णय राज्य हित में बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होने वाले हैं। उत्तराखंड में धामी सरकार कड़े फैसले लेने में सबसे आगे रही है।
गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने शनिवार को लोनिवि गेस्ट हाउस में पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि देवभूमि के देव तुल्य स्वरूप को बनाए रखने के लिए मुख्यमंत्री धामी का योगदान हमेशा याद किया जाएगा।
U Times, No.1
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट द्वारा राज्य के चार धाम व अन्य प्रमुख मन्दिरों के नाम से ट्रस्ट या समिति गठित किये जाने के विरूद्ध कठोर विधिक प्रावधान किये गए हैं।
अब राज्य के अन्दर अथवा राज्य के बाहर कोई भी व्यक्ति अथवा संस्था किसी समिति अथवा ट्रस्ट का गठन कर राज्य के चारों धाम एवं प्रमुख मंदिरों के नाम पर समिति अथवा ट्रस्ट का गठन नहीं कर पायेगा। विधायक सुरेश ने कहा कि धामी कैबिनेट द्वारा हिंदू संस्कृति एवं परंपराओं को बचाने के लिए प्रदेश सरकार ने कड़े कदम उठाये हैं। जेएनयू की तर्ज़ पर उत्तराखंड के किसी एक विश्वविद्यालय में सेंटर फॉर हिंदू स्टडीज शुरू करने का निर्णय सरकार ने लिया है। जिसमें हिंदू संस्कृति, परंपरा और पुरातन ज्ञान का अध्ययन कराया जायेगा।
स्थानीय ठेकेदारों के प्रोत्साहन के लिए पांच लाख तक के टेंडरों को स्थानीय लोगों को ही दिये जाने का निर्णय भी लिया है। साथ ही नियोजन विभाग के स्तर से स्थानीय ठेकेदारों को कौशल विकास का भी प्रशिक्षण दिया जाने प्रस्ताव कैबिनेट द्वारा पास किया गया है।
प्रदेश के सभी किसानों को भी धामी सरकार ने बड़ी राहत देने का काम करते हुए पाँच लाख तक के ऋण पर स्टाम्प ड्यूटी माफ़ करने का निर्णय लिया है। जो किसानों के के लिये बड़ी राहत देने का काम सरकार द्वारा किया गया है।
सरकार द्वारा बीमार व्यक्तियों के उपचार के लिए भी राहत भरा निर्णय लिया गया है। कैबिनेट द्वारा हॉस्पिटलों में ओपीडी की पर्ची एवं एम्बुलेंस के शुल्क को भी कम करने का प्रस्ताव पास किया है। इसके साथ ही भर्ती मरीज़ों के वार्ड में लगने वाले शुल्क में भी कमी की गई है। मृत होने पर घर तक निःशुल्क एम्बुलेंस छोड़ने का भी निर्णय लिया गया है।
उत्तराखण्ड राज्य के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं जिला उप जिला चिकित्सालयों में यूजर चार्जेज की दरों में संशोधन किये जाने का निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि ऐसे कई महत्वपूर्ण कदम धामी सरकार ने उठाए हैं।
इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश चौहान, भूपेंद्र सिंह चौहान, हरीश डंगवाल, जयवीर चौहान, मुरारी लाल भट्ट, सूरत गुसाईं , विक्रम सिंह पंवार, राजीव बहुगुणा, चन्दन पंवार, सविता भट्ट, गोविंद गुसाईं, सुकेश नौटियाल, मनोज राणा राजू डंगवाल, चंडी प्रसाद, नितिन पयाल, संदीप रावत, कन्हैया रमोला, मोहित रावत, सुरेंद्र गुसाईं, धर्मेंद्र राणा आदि लोग भी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please Leave a comment below in the box and share your feedback with us.