Ad

Ad
Powered by U Times

डीएम के निर्देश पर एसडीएम और ईई सिंचाई गंगोत्री में डटे, गंगा-यमुना को मूल प्रवाह में लाने की कार्रवाई शुरू

U Times, उत्तरकाशी

गंगोत्री यमुनोत्री में बाढ़ जैसे हालात के बाद गंगा यमुना नदी सामान्य प्रवाह में बह रही है। प्रशासन ने रविवार को दोनों धाम में नदियों को मूल प्रवाह में लाने को जेसीबी से चैनेलाइजेशन का काम शुरू कर दिया है। 

यमुनोत्री व जानकीचट्टी क्षेत्र में खच्चरों से वायर क्रेट्स सप्लाई कर तटवर्ती क्षेत्र में सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं। जानकीचट्टी पार्किंग में भी मलबा व पत्थर हटाने का काम युद्धस्तर पर जारी है। गंगोत्री में सोमवार से नदी का चैनेलाइजेशन शुरु कर दिया जायेगा। 

U Times, No.1

डीएम डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट के निर्देश पर एसडीएम भटवाड़ी बृजेश कुमार तिवारी और सिंचाई विभाग के एक्शन केएस चौहान गंगोत्री में दो दिन से स्थिति की निगरानी में लगे हैं। 

आज रविवार को जिला मुख्यालय में समीक्षा बैठक लेते हुए डीएम डॉ बिष्ट ने अधिकारियों को बाढ़ सुरक्षा के कार्यों को तेजी से धरातल पर उतारने और सुविधाएं यथावत बनाए रखने के निर्देश दिए।

........

गंगोत्री में ड्रोन से नदी का सर्वेक्षण किया 

Photo: Gangotri 

सिंचाई विभाग ने भागीरथी नदी व इसके तटवर्ती क्षेत्रों का ड्रोन सर्वेक्षण भी किया। तीर्थपुरोहितों के साथ बैठक कर विचार विमर्श भी हुआ। 

सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता केएस चौहान ने बताया कि भागीरथी नदी में पानी के साथ अत्यधिक मात्रा में बहकर आया मलबा-पत्थर नदी तल पर जमा हो जाने के कारण गंगोत्री धाम में नदी का रूख दायीं तरफ हो गया है। उन्होंने बताया कि आरसीसी निर्मित घाट अभी कटाव से सुरक्षित हैैं लेकिन नदी की मूल धारा पर जमा मलबे को हटाकर इसे चैनलाईज करने सहित अन्य दीर्घकालीन सुरक्षा उपाय किए जाने जरूरी हो गए हैं। 

उन्होंने कहा कि तात्कालिक तौर पर पानी को घाटों की तरफ बहने से रोकने के लिए वायरक्रेट लगाने का काम शुरू किया जा रहा है। जल स्तर कम होते ही घाटों से मलबे को हटाने व नदी को मूल धारा की तरफ ले जाने की काम शुरू किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ