U Times, गोपेश्वर/मंगलौर (उत्तराखंड)
उत्तराखंड में हुए विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने दमदार जीत हासिल की है। मंगलौर में कांटे की टक्कर में भारतीय जनता पार्टी को मात दी है। इसके अलावा बदरीनाथ में भी कांग्रेस पार्टी ने दम दिखाया है। बता दें कि उत्तराखंड की दो विधानसभा सीटों (Assembly seats) के लिए 10 जुलाई को उपचुनाव हुआ था, जिसके नतीजे आज आ गए।
U Times
चमोली बद्रीनाथ विधानसभा उपचुनाव में 15वें चरण की मतगणना के बाद कांग्रेस के लखपत बुटोला 5224 वोटों से विजयी रहे। बुटोला कांग्रेस के नए उम्मीदवार थे, जबकि राजेंद्र भंडारी बदरीनाथ के पूर्व विधायक हैं, भंडारी ने लोकसभा चुनावों से पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था, जिस कारण यह सीट खाली हुई थी। वहीं मंगलौर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन ने बीजेपी के करतार सिंह भड़ाना के सामने 449 वोटों से जीत दर्ज की है।
दोनों विधानसभाओं में कांग्रेस की जीत के बाद जगह-जगह कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल दिखा। कार्यकर्ताओं ने रंग गुलाल डालकर होली की तरह जीत का जश्न मनाया। कई जगह ढोल नगाड़ों की धुन पर कार्यकर्ता डांस करते नजर आए।
उपचुनाव परिणामों को लेकर उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि मंगलौर की सीट पर जिस तरह भाजपा ने बूथ कैप्चरिंग और लोकतंत्र की हत्या करने का प्रयास किया था, उसका जनता ने मुंहतोड़ जवाब देने का काम किया है।
बुधवार को हुए उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती आज सुबह आठ बजे शुरू हुई थी। उत्तराखंड में बद्रीनाथ और मंगलौर विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार शुरुआती दौर की मतगणना में दोनों सीटों पर आगे रहे। अधिकारियों ने बताया कि तीसरे दौर की मतगणना में मंगलौर में कांग्रेस के काजी निजामुद्दीन बसपा के उबैदुर रहमान से आगे थे। भाजपा के करतार सिंह भड़ाना मंगलौर में तीसरे स्थान पर रहे। यह सीट निजामुद्दीन ने पहले तीन बार जीती है।
0 टिप्पणियाँ
Please Leave a comment below in the box and share your feedback with us.