Ad

Ad
Powered by U Times

प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत को बिछ गया मुखबा-हर्षिल, मां गंगा के मायके में उल्लास और उत्साह

प्रकाश रांगड़, हर्षिल (उत्तरकाशी)

गुरुवार छह मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत को मुखबा और हर्षिल सज संवर कर तैयार है। इंतजार पीएम के गुरुवार को हर्षिल-मुखबा पहुंचने का बेसब्री से हो रहा है। 

मुखबा गांव में उल्लास और उत्साह से न सिर्फ गांव वाले, बल्कि हर कोई जो भी यहां पहुंच रहा, लबरेज है।


U Times, No.1

कलकत्ता से आए कारीगर मुखबा मंदिर परिसर को फूलों से सजा रहे हैं। पुरानी शैली में बने गांव के भवनों पर रंग रोगन किया गया है। रास्ते एकदम साफ हैं। मंदिर के अंदर पूजा अर्चना की तैयारी पूरी है। ऐसा लग रहा मानो छह मार्च को मुखबा में किसी की शादी है। हर्षिल में भी पीएम की जनसभा को पंडाल सजकर तैयार है। शासन प्रशासन स्तर से तमाम उच्चाधिकारी, नेता और क्षेत्रीय ग्रामीण यहां बुधवार शाम को डेरा डाल चुके हैं।


पूरी घाटी के होटल, होमस्टे करीब तीन से चार हजार लोगों की धारण क्षमता के साथ पैक हो चुके हैं। हर्षिल और मुखबा में सुरक्षा प्रबंध कड़े किए गए हैं। खासकर पीएम मोदी की जनसभा स्थल में सुरक्षा कड़ी है, जहां परिंदा भी पर नहीं मार सकता। 

पीएम दौरे को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा और राज्य सभा सांसद महेंद्र भट्ट भी क्षेत्र में पहुंचे हैं। सुबह सीएम पुष्कर सिंह धामी भी हर्षिल आएंगे। पीएम सुबह सवा नौ बजे हर्षिल हेलीपैड पहुंचेंगे और यहां से सीधे वाया रोड मुखबा गांव में साढ़े नौ बजे पूजा अर्चना के लिए पहुंचेंगे।

 

पीएम करीब एक घंटा मुखबा में बिताएंगे। जिसमें करीब आधा घंटा पूजा अर्चना और आधा घंटा पारंपरिक नृत्य, हिमालय का व्यू प्वाइंट निहारेंगे। इसके बाद साढ़े दस बजे हर्षिल पहुंच कर जनसभा को संबोधित करेंगे। 



आधा घंटे की जनसभा में पीएम मोदी देश दुनिया तक उत्तराखंड में शीतकालीन यात्रा का अमूल्य संदेश पहुंचाएंगे। इसके अलावा जनक ताल और मलिंग ला ट्रेक का शिलान्यास और जादूंग से पीडीए तक मोटर बाइक रैली को हरी झंडी भी दिखाएंगे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ