Ad

Ad
Powered by U Times

उत्तरकाशी प्रेस क्लब दस्तावेजों में हुई छेड़छाड़ और वित्तीय अनियमितताओं की जांच की मांग

-प्रेस क्लब के ऑनलाइन दस्तावेजों में अध्यक्ष कुशला प्रसाद रतूड़ी ने डीएम को दिया शिकायती पत्र

 -प्रेस क्लब उत्तरकाशी के बैंक खाते से निकाली गई धनराशि की जांच की मांग

 U Times, उत्तरकाशी

प्रेस क्लब उत्तरकाशी में विवाद की स्थिति बरकरार है। वर्तमान में कोषागार विभाग के ऑनलाइन दस्तावेजों में प्रेस क्लब अध्यक्ष कुशला प्रसाद रतूड़ी ने एक पक्ष विशेष द्वारा प्रेस क्लब में संचालित अवैध गतिविधियों, कूट रचना तथा संस्था के दुरुपयोग के संबंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर वैधानिक हस्तक्षेप एवं कार्यवाही की मांग की है।


उन्होंने लिखा है कि प्रेस क्लब उत्तरकाशी सोसाइटी पंजीकरण अधिनियम, 1860 के अंतर्गत एक पंजीकृत संस्था है, जिसका उद्देश्य पत्रकारों के हितों का संरक्षण एवं निष्पक्ष पत्रकारिता को प्रोत्साहन देना है। लेकिन विगत कुछ समय से उक्त संस्था में एक पक्ष विशेष द्वारा अवैध गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं तथा संस्था की कार्यप्रणाली एवं अधिकारों का दुरुपयोग किया जा रहा है। प्रेस क्लब में सभी निर्णय आम सभा द्वारा पारित प्रस्तावों के आधार पर लिए जाने का प्रावधान है, किंतु वर्तमान में कुछ सदस्यगण व्यक्तिगत स्वार्थवश बिना आम सभा की सहमति के निर्णय ले रहे हैं, जो सोसाइटी अधिनियम के नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है। 

वर्तमान में सोसाइटी के ऑनलाइन पोर्टल पर अध्यक्ष के रूप में कुशला प्रसाद रतूड़ी हैं, लेकिन एक व्यक्ति स्वयं को अवैध रूप से अध्यक्ष घोषित कर, कूट रचित लेटरहेड पर पत्राचार कर रहे हैं, जो कि भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 468, 471 के अंतर्गत कूट रचना, छल एवं धोखाधड़ी की श्रेणी में आता है। उन्होंने प्रेस क्लब के नाम पर हो रहे दुरूपयोग को रोकते हुए दस्तावेजों की बारीकी से जांच की मांग की है और हाल ही में जिला प्रशासन द्वारा नामित उप-जिलाधिकारी डुंडा एवं जिला सूचना अधिकारी की उपस्थिति में नगर पालिका सभागार में आम सभा में चुनी गई कार्यकारिणी को विधिवत अप्रूवल की कार्यवाही तत्काल पूरा करने का अनुरोध किया है। 

बता दें कि जून माह में हुई प्रेस क्लब के विधिवत आम चुनाव में राजेश रतूड़ी को अध्यक्ष, बलबीर परमार को महासचिव व आशीष मिश्रा को कोषाध्यक्ष चुना गया था। जिसके बाद समस्त कार्यकारिणी का विस्तार भी कर लिया गया। कोषागार विभाग के अधिकारियों ने भी माना है कि प्रेस क्लब के ऑनलाइन दस्तावेज में कुशला प्रसाद रतूड़ी अध्यक्ष हैं। 

 ...

प्रेस क्लब के बैंक खाते से निकाली गई
 धनराशि की जांच की मांग

प्रेस क्लब अध्यक्ष कुशला प्रसाद रतूड़ी ने आरोप लगाया कि प्रेस क्लब के बैंक खाते से अवैध रूप से धनराशि आहरित की गई है। न तो खाते की जमा एवं निकासी का कोई उल्लेख लेखा-पंजी में है और न ही आम सभा से इसकी स्वीकृति प्राप्त की गई है। यह कार्य धन के दुरुपयोग एवं गबन की श्रेणी में आता है। जिसकी जांच कर दोषी के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।

...

पूर्व शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं, न्यायालय की शरण जाने की चेतावनी

रतूड़ी ने कहा कि वरिष्ठ पत्रकारों द्वारा उप-पंजीयक सोसाइटी, जिला सूचना अधिकारी एवं जिला प्रशासन को कई बार लिखित शिकायतें दी गईं, किंतु किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई। उलटे, अवैध गतिविधियों को प्रशासनिक मान्यता प्रदान की गई, जो विधि की भावना के प्रतिकूल है।

उन्होंने प्रशासन से मांग रखी है कि प्रेस क्लब भवन जो सुचना विभाग की संपत्ति है एवं उसके अभिलेखों व संपत्तियों को नवीन वैधानिक कार्यकारिणी के सुपुर्द (हैंडओवर) किया जाए तथा अवैध लेटरहेड उपयोग एवं वित्तीय अनियमितताओं की विधिक जांच कर दोषियों के विरुद्ध आवश्यक दंडात्मक कार्यवाही की जाए। 

इस प्रकरण में यदि शीघ्र उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो वादपत्र एवं अन्य विधिक माध्यमों से न्यायालयीन कार्यवाही हेतु बाध्य होना पड़ेगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों एवं दोषी व्यक्तियों की होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ