Ad

Ad
Powered by U Times

लंबगांव-प्रतापनगर क्षेत्र में वाहनों की कमी से लोग खासे परेशान!

 राजन रांगड़, लंबगांव। 

लंबगांव से प्रतापनगर के लिये पर्याप्त बस सेवा ना होने से स्थानीय लोग खासे परेशान हैं। यहां लोगों को टैक्सी वाहनों के भरोसे ही आवागमन करना पड़ रहा है। वर्तमान समय में शादियों का सीजन है। ऐसे में टैक्सी वाहनों की शादियों में बुकिंग होने से लोगों को गाड़ियां नहीं मिल पा रही। इससे लोगों को आवाजाही करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 


ग्रामीण धनपाल सिंह, जोत सिंह, रमेश रांगड़ आदि ने बताया कि वह लंबगांव बाजार खरीदारी करने जा रहे थे, लेकिन गांव से बाजार तक आने के लिए वाहन नहीं मिला। उन्हें घंटों तक विश्वनाथ बस का इंतजार करना पड़ा। लंबगांव प्रतापनगर मोटर मार्ग पर लंबे समय से लोग बस सेवा शुरू करने की मांग करते आ रहे हैं, बावजूद बस सेवा शुरु नहीं हो पाई। जिसके कारण लोग बेहद परेशान हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ