Ad

Ad
Powered by U Times

भाजपाई बोले, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में 2 लाख तक बीमा मिलेगा

उत्तरकाशी। भारतीय जनता पार्टी उत्तरकाशी की ओर से भाजपा जिला कार्यालय उत्तरकाशी में वित्तीय समावेश गौरव दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बीजेपी की ओर से समूचे उत्तराखंड में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए सभी जिलों, मण्डल में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान जिला संयोजक जयप्रकाश भट्ट ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह योजना 9 मई 2015 से लागू हुई है, जिसके अंतर्गत 18 वर्ष से 55 आयु वर्ग के लोगों का बिना स्वास्थ्य परीक्षण के 2 लाख तक का बीमा किया जाता है।
इस योजना के तहत प्रतिवर्ष 330 रुपये प्रीमियम देकर योजना चलाई जा रही है। देश में इस योजना के तहत वर्ष 2020-21 में दो लाख 34 हजार लोगों को इस योजना लाभ मिला और लाभार्थियों को 469810 करोड़ रुपये भुगतान किये गए। यह धनराशि पांच वर्ष में सबसे अधिक है। भाजपाईयों ने प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री कृषि फसल बीमा योजना के बारे में भी विस्तार से बताया। इस दौरान गंगा विचार मंच के प्रदेश संयोजक लोकेंद्र सिंह बिष्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन नगर महामंत्री एवं नगर कार्यक्रम संयोजक भारत भूषण भट्ट ने किया। इस मौके पर नगर अध्यक्ष सूरत गुसांई, नगर कोषाध्यक्ष वासुदेव गुसांई, कार्यालय प्रमुख बालशेखर नौटियाल, जितेंद्र पंवार, उमेद, महेंद्र मटूड़ा, विजय राणा, गोपाल गुसांई, महिपाल सिंह आदि थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ