Ad

Ad
Powered by U Times

वीडीओ भर्ती परीक्षा की ओएमआर शीट सार्वजनिक करने की मांग

U Times, देहरादून। 

वीडीओ व वीपीडीओ भर्ती के परिणाम घोषित होने के बाद से विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। उक्त प्रकरण में उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने आयोग के अध्यक्ष को स्नातक स्तरीय परीक्षा की ओएमआर शीट सार्वजनिक करने संबधी ज्ञापन प्रेषित किया। बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार का कहना है कि प्रदेश भर से युवाओं की मांग है कि स्नातक स्तरीय परीक्षा परिणाम की ओएमआर को सार्वजनिक किया जाए। 


जिससे अभ्यर्थी दूसरे अभ्यर्थी की ओएमआर को रोल नंबर डालकर देख सकें, कि उसे नोर्मलाईजेशन पद्धति के माध्यम से किस प्रकार फायदा पहुंचाया गया। कहा कि चयन सूची में चयनित संदिग्ध व्यक्तियों की ओएमआर भी सार्वजनिक की जानी जरुरी है। ऐसा करने से प्रदेश भर के लाखों युवाओं का संदेह दूर होगा। पंवार का कहना है कि प्रदेश भर में काफी विरोध प्रदर्शन होने के बावजूद भी अभी तक भर्ती में हुई अनियमितताओं को लेकर जांच के लिए उठ रही मांग पर पक्ष एवं विपक्ष की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई जिससे कि बेरोजगारों में काफी निराशा है। यदि जल्द ही इस भर्ती के लिए उच्च स्तरीय जांच नहीं बैठी तो एक बड़ा प्रदेशव्यापी आंदोलन छेड़ा जाएगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।


              

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ